India Mobility Global Expo 2025: इसरो और इन-स्पेस ने दिखाई एडवांस स्पैस टेक्नोलॉजी की पावर, 43 हाईटेक इनोवेशन किए शोकेस

India Mobility Global Expo 2025: इसरो द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए एक स्टॉल पर कैमरा और इमेजिंग सेंसर, तापमान और दबाव सेंसर, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, शोर दमन प्रणाली, विशेष कोटिंग्स और इंसुलेशन तकनीक सहित उन्नत अंतरिक्ष तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।

India Mobility Global Expo 2025

India Mobility Global Expo 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) ने सोमवार को द्वारका के यशोभूमि में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मोबिलिटी इंडस्ट्री में संभावित अनुप्रयोगों के लिए तैयार 43 अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया।

हाईटेक इनोवेशन हुए शोकेस

इसरो द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए एक स्टॉल पर कैमरा और इमेजिंग सेंसर, तापमान और दबाव सेंसर, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, शोर दमन प्रणाली, विशेष कोटिंग्स और इंसुलेशन तकनीक सहित उन्नत अंतरिक्ष तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इन नवाचारों को अपनाकर, इस पहल का उद्देश्य ऑटोमोटिव क्षेत्र में आयातित तकनीकों पर निर्भरता को कम करना, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा देना है।

एक्सपो में बोलते हुए इन-स्पेस के निदेशक-तकनीकी निदेशालय डॉ. राजीव ज्योति ने कहा, "इन-स्पेस ऑटोमोटिव उद्योग के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि इसरो द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को ऑटोमोटिव निर्माताओं द्वारा अपनाए जाने के लिए स्थानांतरित किया जा सके।"

End Of Feed