DeepFake पर एक्शन में सरकार, सोशल मीडिया फर्म के साथ कल बैठक करेंगे आईटी मंत्री

DeepFake Video: हाल ही में डीपफेक वीडियो ने बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाया था, जिसके बाद से इसकी चर्चा तेज हो गई है। इसपर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। अब वैष्णव 23 नवंबर को डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

DeepFake Video

DeepFake Video: डीपफेक मुद्दे को लेकर सरकार एक्शन में नजर आ रही है। केंद्रीय संचार एवं सूचना टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया फर्म के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को एक बैठक बुलाई है। यह कदम टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंताओं और डीपफेक पर नकेल कसने के लिए उठाया जा रहा है।

खतरनाक है डीपफेक

मीडिया सूत्र के मुताबिक, वैष्णव 23 नवंबर को डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि ‘डीपफेक’ में एआई का इस्तेमाल करते हुए किसी तस्वीर या वीडियो में मौजूद व्यक्ति की जगह किसी दूसरे को दिखा दिया जाता है। इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल होता है।

हाल ही में डीपफेक वीडियो ने बॉलीवुड के कई कलाकारों को निशाना बनाया था, जिसके बाद से इसकी चर्चा तेज हो गई है। इसपर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इससे नकली कंटेंट बनाने के लिए टेक्नोलॉजी तथा डिवाइस के दुरुपयोग को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।

End Of Feed