भारत में लॉन्च हुआ 5699 रुपये में धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगी फिंगरप्रिंट सेंसर की सिक्योरिटी
Itel A50, Itel A50C Smartphone: दोनों स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 (गो एडिशन), होल पंच कटआउट डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट मिलता है। दोनों डिवाइस में 64 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।
Itel A50, Itel A50C
Itel A50, Itel A50C Smartphone: आईटेल ने मंगलवार को भारत में एक साथ दो नए स्मार्टफोन Itel A50 और Itel A50C को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन बहुत कम कीमत में आते हैं। आईटेल A50 और आईटेल A50C को यूनिसोक T603 प्रोसेसर से लैस किया गया है। आईटेल A50 में 5,000mAh की बैटरी तो वहीं A50C में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों फोन में एप्पल आईफोन जैसा डायनामिक बार फीचर भी मिलता है। दोनों फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Itel A50, Itel A50C Price: भारत में कीमत
Itel A50 की शुरुआती कीमत 6,099 रुपये है। इस कीमत पर 3GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट आता है। वहीं 4GB + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,499 रुपये है। यह मॉडल स्यान ब्लू, मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन और शिमर गोल्ड कलर में आता है। वहीं Itel A50C के 2GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,699 रुपये है। यह मॉडल डॉन ब्लू, मिस्टी एक्वा और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों फोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Itel A50 के फीचर्स
Itel A50 में एंड्रॉयड 14 (गो एडिशन) मिलता है। फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है, जो होल पंच कटआउट के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं है।
Itel A50C के फीचर्स
इस फोन में भी Itel A50 की तरह सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले मिलता है। इसमें भी ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट है। Itel A50C में 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। कैमरे की बात करें तो इसमें भी 8 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें भी 5G कनेक्टिविटी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited