8 हजार में 256GB स्टोरेज वाला भारत का पहला फोन, 12GB रैम भी मिलेगी
Itel A70 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को 12जीबी रैम (4GB वर्चुअल रैम) से भी लैस कर सकती है। Itel A70 को चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, लाइट ब्लू, ब्लो और येलो में पेश किया जाएगा।
Itel A70
आईटेल अपने किफायती फोन Itel A70 को जल्द भारत में लॉन्च कर सकता है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हैंडसेट को 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। फोन को चार कलर ऑप्शन और 8 हजार से कम कीमत में पेश किया जाएगा। दावा है कि फोन इस कीमत पर 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा। फोन में 12जीबी रैम का सपोर्ट भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Samsung का न्यू ईयर धमाका, कम कीमत में लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, कैमरा भी दमदार
Itel A70 की कीमत
91Mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Itel A70 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को 12जीबी रैम (4GB वर्चुअल रैम) से भी लैस कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Itel A70 को चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, लाइट ब्लू, ब्लो और येलो में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।
Itel A70 की स्पेसिफिकेशन
Itel A70 में बड़ी और मोटे बेजेल्स वाली डिस्प्ले से लैस किया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा और एक फ्रंट-फेसिंग एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने अभी तक भारत में Itel A70 की लॉन्च तारीख और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में Itel A05s स्मार्टफोन का 4GB+64GB स्टोरेज वेरियंट लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,099 रु है।
कब होगा लॉन्च
जैसा कि हमने बताया कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
AI से 2028 तक 33.9 मिलियन नौकरियां होंगी जेनरेट, नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत: रिसर्च
लाइफ को फिट और आसान बनाने के लिए आए 4 नए प्रोडक्ट, जानें इनके बारे में
SmartPhone Issues: क्या स्मार्टफोन से जल्दी आता है बुढ़ापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला
Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited