8 हजार में 256GB स्टोरेज वाला भारत का पहला फोन, 12GB रैम भी मिलेगी

Itel A70 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को 12जीबी रैम (4GB वर्चुअल रैम) से भी लैस कर सकती है। Itel A70 को चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, लाइट ब्लू, ब्लो और येलो में पेश किया जाएगा।

Itel A70

आईटेल अपने किफायती फोन Itel A70 को जल्द भारत में लॉन्च कर सकता है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हैंडसेट को 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। फोन को चार कलर ऑप्शन और 8 हजार से कम कीमत में पेश किया जाएगा। दावा है कि फोन इस कीमत पर 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा। फोन में 12जीबी रैम का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Itel A70 की कीमत

91Mobiles की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Itel A70 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को 12जीबी रैम (4GB वर्चुअल रैम) से भी लैस कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Itel A70 को चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, लाइट ब्लू, ब्लो और येलो में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।

End Of Feed