8 हजार में 16GB रैम और 50MP कैमरे वाला फोन, इस दिन भारत में होगा लॉन्च

Itel P55, Itel P55 Plus: आईटेल पी55 सीरीज को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में बैटरी को 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

Itel P55, Itel P55+

Itel P55, Itel P55 Plus: स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने अपने नए फोन Itel P55 और Itel P55+ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इन फोन को इसी सप्ताह (8 फरवरी) भारत में पेश किया जाएगा। ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाले ब्रांड के नए पावर-सीरीज स्मार्टफोन को अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही दोनों फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। फोन को 50MP कैमरा, 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Itel P55, Itel P55+ कीमत

Itel P55 और Itel P55+ को Itel P40 और Itel P40+ के सक्सेसर के दौर पर पेश किया जाएगा। Itel P40 को पिछले साल मार्च में 7,699 रुपये और Itel P40+ को 8,099 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। नए स्मार्टफोन को भी 10 हजार से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

End Of Feed