गर्दा उड़ाने आया Itel S24 स्मार्टफोन, 9,999 रुपये में मिलेगा 108MP कैमरा और 16GB रैम
Itel S24 Launched in India: Itel S24 एंड्रॉइड 13 आधारित Itel OS 13 के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) स्क्रीन मिलती है। इसमें MediaTek Helio G91 SoC, 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
Itel S24 (image credit-itel)
Itel S24 Launched in India: आईटेल ने अपने किफायती फोन आईटेल एस 24 (Itel S24) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 108MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। फोन में 16GB रैम (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Helio G91 चिपसेट और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है।
Itel S24 Price: 10 हजार से कम है कीमत
Itel S24 को 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। फोन सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह डॉन व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर में आता है। फोन को अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। यह अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: Google ने इजराइल प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले 20 कर्मचारियों को निकाला, पहले गई थी 28 की नौकरी
Itel S24 Specifications: क्या है खासियत
Itel S24 एंड्रॉइड 13 आधारित Itel OS 13 के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) स्क्रीन मिलती है। इसमें MediaTek Helio G91 SoC, 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी की मदद से रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल डीटीएस स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में भी मिलेगा मनपसंद खाना, Zomato से कर सकेंगे ऑर्डर, जाने सबसे आसान तरीका
Itel S24 Camera, Battery: कितनी चलेगी बैटरी
Itel S24 में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें QVGA डेप्थ सेंसर के साथ f/1.6 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट वाला 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM6 ISOCELL सेंसर शामिल है। फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
एक महीने में ही Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ ग्राहक कम, BSNL ने मचाई तबाही!
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited