1,799 रुपये के फोन में UPI पेमेंट और Youtube का मजा, मिलेगा 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

Itel Super Guru 4G Feature Phone: आईटेल सुपर गुरु 4जी में 2 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी और उर्दू सहित 13 भाषाओं के समर्थन के साथ आता है। यह दो सिम स्लॉट के साथ आता है और इसमें 4जी कनेक्टिविटी मिलती है।

Itel Super Guru 4G

Itel Super Guru 4G Feature Phone: आईटेल ने शुक्रवार को भारत में अपने नए फीचर फोन आईटेल सुपर गुरु 4जी (Itel Super Guru 4G) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात यह है कि यह 2 हजार से भी कम कीमत में आता है और इसके साथ UPI पेमेंट और Youtube का भी सपोर्ट मिलता है। यानी यूजर्स फोन पर यूट्यूब और यूट्यूब शॉर्ट्स भी देख सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फोन 13 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Itel Super Guru 4G price in India: कितनी है कीमत

आईटेल सुपर गुरु 4जी फीचर फोन की भारत में कीमत 1,799 रुपये है। इसे तीन रंग विकल्प - काला, नीला और हरा में लिस्ट किया गया है। फोन को अमेजन और आईटेल इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed