6G Technology: जापान ने पेश किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस, 5G से इतने गुना ज्यादा है स्पीड

World's First 6G Prototype Device: कंपनी के अनुसार, टेस्टिंग ने "100 गीगाहर्ट्ज और 300 गीगाहर्ट्ज बैंड में 100 मीटर तक की दूरी पर अल्ट्रा-हाई-स्पीड 100 जीबीपीएस ट्रांसमिशन" हासिल किया है। यानी यह डिवाइस 330 फीट (100 मीटर) तक की दूरी पर 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) पर डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। अगर 5G की औसत स्पीड से तुलना की जाए तो यह 500 गुना अधिक है।

6G Technology

World's First 6G Prototype Device: जापान ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई क्रांति करते हुए नई जनरेशन टेक्नोलॉजी (6G Technology) को पेश किया है। जापान ने दुनिया की पहली 6G डिवाइस पेश की है। हालांकि यह एक प्रोटोटाइप डिवाइस है। दावा है कि यह 5G की स्पीड से 500 गुना फास्ट (100 गीगाबिट प्रति सेकंड) स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...

इस कंपनी ने पेश किया 6G डिवाइस

जापान की चार कंपनियों डोकोमो, एनटीटी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन और फुजित्सु ने मिलकर इस प्लान पर काम किया है। 2021 से इन कंपनियों ने 6G टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया। अब हाल ही में सब-टेराहर्ट्ज सपोर्ट वाला 6G डिवाइस का पहला प्रोटोटाइप पेश किया गया है।

6G प्रोटोटाइप डिवाइस की खासियत

कंपनी के अनुसार, टेस्टिंग ने "100 गीगाहर्ट्ज और 300 गीगाहर्ट्ज बैंड में 100 मीटर तक की दूरी पर अल्ट्रा-हाई-स्पीड 100 जीबीपीएस ट्रांसमिशन" हासिल किया है। यानी यह डिवाइस 330 फीट (100 मीटर) तक की दूरी पर 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) पर डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। अगर 5G की औसत स्पीड से तुलना की जाए तो यह 500 गुना अधिक है।
End Of Feed