भारत के दुश्मन को होगा भारी नुकसान! देश में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाना चाहती हैं जापान की कंपनियां
Semiconductor Units in India: डेलॉयट जापान के शिंगो कामया ने कहा कि जापान की कंपनियां भारत को लेकर ‘‘काफी उत्साहित’’ हैं। डेलॉयट इंडिया के अध्यक्ष (रणनीति, जोखिम एवं लेन-देन) रोहित बेरी ने कहा, ‘‘ प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता को देखते हुए सेमीकंडक्टर के ऐसे महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण परिवेश को विकसित करने के लिए जापान से बेहतर कोई साझेदार नहीं है।’’
Semiconductor (Image Source: iStock)
Semiconductor Units in India: जापान की कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने को इच्छुक हैं और उनके पास घरेलू कंपनियों के साथ साझेदारी करने के लिए सभी प्रकार की विशेषज्ञता भी है। वित्तीय परामर्श एवं लेखा परीक्षा सर्विस प्रोवाइडर डेलॉयट ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कुशल कार्यबल, धन तथा समर्थन देने वाले उपायों की निरंतरता महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: Jio-Airtel 5G में उलझे रहे और BSNL ने कर दिया खेला! लाया IPTV सर्विस, इस कंपनी से मिलाया हाथ
भारत को लेकर ‘‘काफी उत्साहित हैं कंपनियां
डेलॉयट जापान के शिंगो कामया ने कहा कि जापान की कंपनियां भारत को लेकर ‘‘काफी उत्साहित’’ हैं। जापान सेमीकंडक्टर परिवेश के संयुक्त विकास और अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती को बनाए रखने के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला अमेरिका के बाद दूसरा ‘क्वाड’ साझेदार है। जापान ने इस समझौते पर जुलाई में हस्ताक्षर किए थे।
‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान तथा अमेरिका का एक समूह हिस्सा हैं जो प्रशांत क्षेत्र के लिए अहम प्लेटफार्म है। डेलॉयट इंडिया के अध्यक्ष (रणनीति, जोखिम एवं लेन-देन) रोहित बेरी ने कहा, ‘‘ प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता को देखते हुए सेमीकंडक्टर के ऐसे महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण परिवेश को विकसित करने के लिए जापान से बेहतर कोई साझेदार नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर की कहानी सिर्फ एक कारखाना लगाने की नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवेश की कहानी है। बेरी ने कहा, ‘‘ यह एक या दो वर्ष की बात नहीं है बल्कि इससे हमारी और जापान की आने वाली कई पीढ़ियों को फायदा होगा।’’
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Jio-Airtel 5G में उलझे रहे और BSNL ने कर दिया खेला! लाया IPTV सर्विस, इस कंपनी से मिलाया हाथ
क्या कबाड़ हो जाएगा आपका लैपटॉप! Microsoft के इस फैसले से बढ़ी 40 करोड़ यूजर्स की चिंता
10 मिनट में पहुंच जाएगा खाना! Swiggy ने 400 से ज्यादा शहरों में शुरू की यह सर्विस
पहले से ज्यादा सिक्योर होगी डिजिटल पेमेंट, रेजरपे और गृह मंत्रालय मिलकर करेंगे काम
एडवांस टेक्नोलॉजी से होगी देशभर के पेट्रोल पंपों की निगरानी, सरकार लाई नया सिक्योरिटी सिस्टम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited