भारत के दुश्मन को होगा भारी नुकसान! देश में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाना चाहती हैं जापान की कंपनियां

Semiconductor Units in India: डेलॉयट जापान के शिंगो कामया ने कहा कि जापान की कंपनियां भारत को लेकर ‘‘काफी उत्साहित’’ हैं। डेलॉयट इंडिया के अध्यक्ष (रणनीति, जोखिम एवं लेन-देन) रोहित बेरी ने कहा, ‘‘ प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता को देखते हुए सेमीकंडक्टर के ऐसे महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण परिवेश को विकसित करने के लिए जापान से बेहतर कोई साझेदार नहीं है।’’

Semiconductor (Image Source: iStock)

  • Semiconductor Units in India: जापान की कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने को इच्छुक हैं और उनके पास घरेलू कंपनियों के साथ साझेदारी करने के लिए सभी प्रकार की विशेषज्ञता भी है। वित्तीय परामर्श एवं लेखा परीक्षा सर्विस प्रोवाइडर डेलॉयट ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कुशल कार्यबल, धन तथा समर्थन देने वाले उपायों की निरंतरता महत्वपूर्ण है।

    भारत को लेकर ‘‘काफी उत्साहित हैं कंपनियां

    डेलॉयट जापान के शिंगो कामया ने कहा कि जापान की कंपनियां भारत को लेकर ‘‘काफी उत्साहित’’ हैं। जापान सेमीकंडक्टर परिवेश के संयुक्त विकास और अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती को बनाए रखने के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला अमेरिका के बाद दूसरा ‘क्वाड’ साझेदार है। जापान ने इस समझौते पर जुलाई में हस्ताक्षर किए थे।

    End Of Feed