क्या है Jio 5.5G, जो 1Gbps की स्पीड से देगा इंटरनेट, जानें 5G से कितना अलग
Jio 5.5G 1 Gbps speed on OnePlus 13 Series smartphones: 5.5G (5G-एडवांस्ड) 5G का एडवांस वर्जन है, जो फास्ट स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क विश्वसनीयता प्रदान करता है। 5.5G नेटवर्क अधिक स्मार्ट और एफिशिएंट है, जिससे IoT, AI, और AR/VR जैसे एप्लिकेशन बेहतर परफॉर्म करते हैं। यह टेक्नोलॉजी 2028 तक Release 21 के साथ और डेवलप होगी, जिससे नेटवर्क 10 गुना बेहतर हो सकेंगे। 5.5G भविष्य की डिजिटल कनेक्टिविटी का आधार बनेगा।
Jio 5.5G
Jio 5.5G 1 Gbps speed on OnePlus 13 Series smartphones: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, रिलायंस जियो के साथ मिलकर भारत का पहला 5.5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने कहा कि OnePlus 13 सीरीज भारत में 5.5G फीचर करने वाले पहले डिवाइस हैं। बता दें कि वनप्लस ने मंगलवार को भारत में वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्च किया है। वनप्लस 13 सीरीज में वनप्लस 13 और वनप्लस 13 आर स्मार्टफोन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज, अक्षय कुमार बने पोको के ब्रांड एंबेसडर
OnePlus 13 Series में क्या है खास
स्मार्टफोन कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं जिनमें एडवांस एआई फीचर्स, नई सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि, ये स्मार्टफोन एक और वजह से भारत के लिए खास हैं। ये डिवाइस जियो के सहयोग से बनाए गए हैं और देश में 5.5G देने वाले पहले डिवाइस हैं।
क्या है 5.5G?
5.5G (5G-एडवांस्ड) 5G का एडवांस वर्जन है, जो फास्ट स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क विश्वसनीयता प्रदान करता है। यह Release 18 से शुरू हुआ, जिसे इस एडवांस स्टैंडर्ड का शुरुआती चरण माना जाता है और मल्टी-कैरियर एग्रीगेशन के जरिए 10 Gbps डाउनलिंक और 1 Gbps अपलिंक स्पीड हासिल कर सकता है। 5.5G नेटवर्क अधिक स्मार्ट और एफिशिएंट है, जिससे IoT, AI, और AR/VR जैसे एप्लिकेशन बेहतर परफॉर्म करते हैं। यह टेक्नोलॉजी 2028 तक Release 21 के साथ और डेवलप होगी, जिससे नेटवर्क 10 गुना बेहतर हो सकेंगे। 5.5G भविष्य की डिजिटल कनेक्टिविटी का आधार बनेगा।
5.5G टेक्नोलॉजी क्यों महत्वपूर्ण है?
वनप्लस 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट में, सीनियर ग्लोबल पीआर मैनेजर जेम्स पैटरसन ने यह समझाया कि 5.5G टेक्नोलॉजी (जिसे 5G-एडवांस्ड भी कहा जाता है) डिवाइस को तीन अलग-अलग नेटवर्क सेल्स से जुड़ने में सक्षम बनाती है, चाहे ये सेल्स अलग-अलग टावर से क्यों न हों। इससे न केवल कनेक्टिविटी फास्ट होती है, बल्कि डिवाइस की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाती है।
5G और 5.5G की स्पीड में कितना अंतर
लॉन्च इवेंट में वनप्लस ने 5.5G की क्षमताओं को दिखाया। Non-3CC Jio नेटवर्क पर डाउनलिंक स्पीड 277.78 Mbps थी। वहीं, 5.5G (3CC) Reliance Jio नेटवर्क पर डाउनलिंक स्पीड 1,014.86 Mbps तक पहुंची। Jio की वेबसाइट के अनुसार, भारत में True 5G यूजर्स पहले से ही 1 Gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि Jio ने अपनी 5G सर्विस स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर पर लागू की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज, अक्षय कुमार बने पोको के ब्रांड एंबेसडर
लॉन्च हुआ India’s Got Latent का मोबाइल ऐप, आते ही App Store पर मचाई तबाही
भारत में लॉन्च हुआ Oneplus 13, कीमत जान हो जाएंगे निराश, देखें बेस्ट 5 अल्टरनेटिव
ChatGPT की मदद से हुआ था साइबरट्रक में धमाका, ओपनएआई ने कहा-जांच करेंगे
AI पर Nvidia का बड़ा दाव, इसी साल पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर Digits को करेगा लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited