क्या है Jio 5.5G, जो 1Gbps की स्पीड से देगा इंटरनेट, जानें 5G से कितना अलग

Jio 5.5G 1 Gbps speed on OnePlus 13 Series smartphones: 5.5G (5G-एडवांस्ड) 5G का एडवांस वर्जन है, जो फास्ट स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क विश्वसनीयता प्रदान करता है। 5.5G नेटवर्क अधिक स्मार्ट और एफिशिएंट है, जिससे IoT, AI, और AR/VR जैसे एप्लिकेशन बेहतर परफॉर्म करते हैं। यह टेक्नोलॉजी 2028 तक Release 21 के साथ और डेवलप होगी, जिससे नेटवर्क 10 गुना बेहतर हो सकेंगे। 5.5G भविष्य की डिजिटल कनेक्टिविटी का आधार बनेगा।

Jio 5.5G

Jio 5.5G 1 Gbps speed on OnePlus 13 Series smartphones: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, रिलायंस जियो के साथ मिलकर भारत का पहला 5.5G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने कहा कि OnePlus 13 सीरीज भारत में 5.5G फीचर करने वाले पहले डिवाइस हैं। बता दें कि वनप्लस ने मंगलवार को भारत में वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्च किया है। वनप्लस 13 सीरीज में वनप्लस 13 और वनप्लस 13 आर स्मार्टफोन शामिल हैं।

OnePlus 13 Series में क्या है खास

स्मार्टफोन कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं जिनमें एडवांस एआई फीचर्स, नई सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि, ये स्मार्टफोन एक और वजह से भारत के लिए खास हैं। ये डिवाइस जियो के सहयोग से बनाए गए हैं और देश में 5.5G देने वाले पहले डिवाइस हैं।

क्या है 5.5G?

5.5G (5G-एडवांस्ड) 5G का एडवांस वर्जन है, जो फास्ट स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क विश्वसनीयता प्रदान करता है। यह Release 18 से शुरू हुआ, जिसे इस एडवांस स्टैंडर्ड का शुरुआती चरण माना जाता है और मल्टी-कैरियर एग्रीगेशन के जरिए 10 Gbps डाउनलिंक और 1 Gbps अपलिंक स्पीड हासिल कर सकता है। 5.5G नेटवर्क अधिक स्मार्ट और एफिशिएंट है, जिससे IoT, AI, और AR/VR जैसे एप्लिकेशन बेहतर परफॉर्म करते हैं। यह टेक्नोलॉजी 2028 तक Release 21 के साथ और डेवलप होगी, जिससे नेटवर्क 10 गुना बेहतर हो सकेंगे। 5.5G भविष्य की डिजिटल कनेक्टिविटी का आधार बनेगा।

End Of Feed