Jio 5G Plans: जियो ने लॉन्च किए 3 नए 5G डेटा बूस्टर प्लान, जानें कीमत और फायदे

Jio 5G Data Booster Plans Launched In India: रिलायंस जियो ने तीन नए डेटा बूस्टर प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसकी वैधता यूजर के बेस एक्टिव प्लान जितनी ही है।

Jio 5G Plans (Image-Istock)

मुख्य बातें
  • जियो लाया 5G डेटा बूस्टर प्रीपेड प्लान
  • 4G डेटा के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
  • 51 रुपये शुरुआती कीमत

Jio 5G Data Booster Plans Launched In India: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। नए प्लान 61 रुपये वाले डेटा बूस्टर प्लान की तरह ही डेटा पैक ऑफर करते हैं। बता दें कि कंपनी पहले 61 रुपये में 6GB डेटा ऑफर करती थी। अब कंपनी ने तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की वैधता यूजर के बेस एक्टिव प्लान जितनी ही है।

क्या है जियो के नए 5G प्लान की कीमत

जियो के नए डेटा बूस्टर प्रीपेड प्लान की शुरुआती कीमत 51 रुपये है। इसके अलावा दो अन्य प्लान की कीमत 101 रुपये और 151 रुपये है। अगर आप 5G चाहते हैं तो इन प्लान को जियो के अपने रेगुलर वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के ऊपर रिचार्ज किया जा सकता है। हालांकि, ये 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्लान पर काम नहीं करेंगे।

End Of Feed