Airtel, Vodafone Idea और Jio के डेली 2GB डेटा वाले बेस्ट प्लान

2GB डेटा प्लान से आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं। ये 1GB डेटा के मुकाबले थोड़ा महंगा होगा पर इसमें डेटा के जल्दा खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। ये 2GB डेटा की कीमत 249 रुपये से शुरू है। जिसे जियो कंपनी ऑफर कर रही है।

airtel jio

डेली 2GB डेटा वाले बेस्ट प्लान।

मुख्य बातें
  • एयरटेल 299 रुपये से शुरू
  • जियो 249 रुपये से शुरू
  • वोडाफोन-आइडिया 299 रुपये से शुरू

Airtel, Vodafone Idea Data Plan: आज हम 2GB डेटा प्लान के बारे में बता रहे हैं। हालांकि 1GB डेटा का किफायती विकल्प कंपनी देती है पर उनमें डेटा थोड़ा कम डेटा मिलता है। Vodafone Idea, Airtel और Jio हर दिन 2GB डेटा प्लान का भी ऑफर देती हैं। तो चलिए आज इन्हीं के बारे में जानते हैं।

1. एयरटेल

Airtel का सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा प्लान 299 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2GB हाई-स्पीड डेटा डेली मिलता है। प्लान में फ्री अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली SMS भी फ्री मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें 319 रुपये, 359 रुपये और 549 के प्लान में भी डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इन प्लान में क्रमश: 1 महीने, 1 महीने और 56 दिन की मिलती है।

2. जियो

जियो का 2 GB/दिन का प्लान 249 रुपये से शुरू होता है। इसकी वैलिडिटी 23 दिन की है। इसमें कुल 46 GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉल के साथ

100 SMS प्रतिदिन मिलता है। इसके 299 रुपये के ऑफर में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 533 रुपये में 56 दिन, 719 रुपये में 84 दिन और 2879 रुपये 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

3. वोडाफोन-आइडिया

Vodafone Idea का 2 GB/दिन का प्लान 299 रुपये से शुरू होता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है। वहीं 319 रुपये में 28 दिन और 479 रुपये के रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited