जितनी जरूरत उतना पैसा, Jio-Airtel ने लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज प्लान, जानें कीमत

Jio Airtel New Recharge Plans: जियो और एयरटेल ने एंट्री-लेवल वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान के तहत दो-दो नए प्लान पेश किए हैं। इस प्लान के साथ 3 महीने और 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। इन प्लान में केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। लेकिन यह प्लान बहुत कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करते हैं।

jio airtel New Recharge plan

Jio-Airtel Voice and SMS Only Prepaid Plans: दूरसंचार नियामक ट्राई की एडवाइजरी के बाद जियो और एयरटेल यूजर्स के लिए राहत की खबर है। दोनों बड़ी टेक कंपनियों ने करोड़ों ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की घोषणा कर दी है। इन प्लान में केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। लेकिन यह प्लान बहुत कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करते हैं। बता दें कि हाल ही में ट्राई ने कहा था कि उसका विचार है कि बातचीत और एसएमएस के लिए अलग से विशेष शुल्क वाउचर होने चाहिए।

Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान

जियो ने एंट्री-लेवल वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान के तहत कुल दो नए प्लान पेश किए हैं। इनकी कीमत 458 रुपये और 1,958 रुपये है। दोनों प्लान में लंबी वैलिडिटी मिलती है। 458 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1,000 एसएमएस शामिल हैं, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। वहीं 1,958 रुपये वाले प्लान में भी कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों के लिए है।

End Of Feed