बंद हो जाएंगे Jio-Airtel-Vi-BSNL के सिम! अगर 90 दिन में नहीं किया ये काम
TRAI New Guideline for Sim Card: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड की वैधता से संबंधित नए नियम जारी किए हैं, जो उन मोबाइल यूजर्स को राहत देते हैं, जो अपने सेकेंडरी सिम को रिचार्ज करना भूल जाते हैं। ट्राई के दिशा-निर्देश जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के लंबे समय तक एक्टिव रखने के लिए बनाए गए हैं।
TRAI New Guideline for Sim Card
TRAI New Guideline for Sim Card: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड वैलिडिटी को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इन नए नियमों के तहत अब सिम कार्ड की वैलिडिटी बढ़ा दी गई है, जिससे उन यूजर्स को राहत मिलेगी जो अपने सेकेंडरी सिम का बार-बार रिचार्ज करना भूल जाते हैं। यानी अब सिम कार्ड को चालू रखने के लिए बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं रहेगी। चलिए जानते हैं ट्राई के इस नियम के बारे में...
ये भी पढ़ें: ब्लूटूथ कॉलिंग और SOS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Noise की दो स्मार्टवॉच, मिलेंगे AI फीचर्स
क्या है ट्राई का नया नियम
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड की वैधता से संबंधित नए नियम जारी किए हैं, जो उन मोबाइल यूजर्स को राहत देते हैं, जो अपने सेकेंडरी सिम को रिचार्ज करना भूल जाते हैं। ट्राई के दिशा-निर्देश जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के लंबे समय तक एक्टिव रखने के लिए बनाए गए हैं। यानी कंपनियां बिना रिचार्ज प्लान के भी सिम कार्ड को कम से कम 90 दिन तक बंद नहीं कर सकेंगी।
एयरटेल सिम वैलिडिटी
एयरटेल यूजर्स को अब बिना रिचार्ज किए 90 दिनों तक सिम एक्टिव रखने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद 15 दिनों की ग्रेस पीरियड दी जाएगी, जिसमें रिचार्ज न करने पर सिम को बंद कर दिया जाएगा और इसे किसी अन्य यूजर्स को दे दिया जाएगा।
जियो सिम वैलिडिटी
जियो सिम यूजर्स के लिए भी 90 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। इस दौरान इनकमिंग कॉल सर्विस पिछली रिचार्ज प्लान पर निर्भर करेगी। अगर 90 दिनों के अंदर सिम रिचार्ज नहीं किया गया, तो रिएक्टिवेशन प्लान लेना होगा, नहीं तो सिम बंद हो सकती है।
वीआई सिम वैलिडिटी
वीआई (वोडाफोन आइडिया) यूजर्स के लिए भी 90 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। इसके बाद सिम को एक्टिव रखने के लिए कम से कम ₹49 का रिचार्ज करना होगा।
बीएसएनएल की सबसे लंबी वैलिडिटी
बीएसएनएल 180 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है, जो अन्य कंपनियों से अधिक है। यह उन यूजर्स के लिए आकर्षक ऑप्शन है जो बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं। यानी बीएसएनएल में आप बहुत कम खर्चे में अपनी सेकेंडरी सिम को चालू रख सकते हैं।
एक्सटेंशन ऑप्शन
यदि सिम में 20-30 रुपये का बैलेंस है और 90 दिनों से अधिक समय तक इनएक्टिव है, तो बैलेंस काटकर वैलिडिटी 30 दिनों के लिए बढ़ाई जाएगी। बैलेंस न होने पर सिम बंद की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited