Jio Bharat V2 4G है Reliance का छोटा पैकेट, बड़ा धमाकाः 30% सस्ते प्लान, सात गुणा अधिक डेटा; जानें- और क्या है खास

Jio Bharat V2 4G Phone First Look: फोन के लिए जो प्लान्स हैं, उनमें 123 रुपए वाला पैक भी शामिल है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ असीमित कॉल्स और 14 जीबी डेटा मिलेगा।

JIO Phone

रिलायंस का JIO Bharat V2 4जी फोन है। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः एएनआई)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Jio Bharat V2 4G Phone First Look: रिलायंस की जियो कंपनी अपना जियो भारत वी2 फोर जी फोन लेकर आने वाली है। सोमवार (तीन जुलाई, 2023) को इस मोबाइल की पहली झलक सामने आई। यह इंटरनेट इनेबल्ड फोन रहेगा, जो कि 1000 रुपए से भी कम का है। फोन की कीमत 999 रुपए है और यह रकम ब्रांडेड इंटरनेट वाले फोन के लिए सबसे कम एंट्री प्राइस है।

सबसे खास बात यह है कि बाकी ऑपरेटर्स के फीचर फोन की तुलना में इस मोबाइल का मासिक प्लान 30 फीसदी सस्ता है, जबकि इसमें सात गुना अधिक डेटा मिलता है।

यही नहीं जियो भारत फोन JioPay के साथ यूपीआई पेमेंट और JioCinema और JioSaavn को भी सपोर्ट करेंगे। फोन में कैमरा भी दिया गया है, पर Jio ने अभी तक इसके बारे में अधिक डिटेल्स नहीं शेयर किए हैं।

फोन के लिए जो प्लान्स हैं, उनमें 123 रुपए वाला पैक भी शामिल है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ असीमित कॉल्स और 14 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 179 रुपए के पैक में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ वॉइस कॉल्स और 2जीबी डेटा रहेगा।

इस बीच, जियो कंपनी का कहना है कि वह सात जुलाई से 65000 तहसीलों में 10 लाख जियो भारत फोन के लिए बीटा ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी की तरफ से यह कदम ऐसे वक्त पर लिया गया है, जब टेलीकॉम ऑपरेटर वॉयस सेवाओं की कीमतें बढ़ा रहे हैं और खुद को बचाए रखने के लिए संघर्ष से जूझ रहे हैं।

दरअसल, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी यह फोन खासकर उन लोगों को ध्यान में लाई है, जो कि आसानी से स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उसकी योजना देश भर में 250 मिलियन से अधिक लोगों तक इंटरनेट की पहुंच सुलभ बनाने की है, जो अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited