Jio Bharat V2 4G है Reliance का छोटा पैकेट, बड़ा धमाकाः 30% सस्ते प्लान, सात गुणा अधिक डेटा; जानें- और क्या है खास

Jio Bharat V2 4G Phone First Look: फोन के लिए जो प्लान्स हैं, उनमें 123 रुपए वाला पैक भी शामिल है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ असीमित कॉल्स और 14 जीबी डेटा मिलेगा।

रिलायंस का JIO Bharat V2 4जी फोन है। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः एएनआई)

Jio Bharat V2 4G Phone First Look: रिलायंस की जियो कंपनी अपना जियो भारत वी2 फोर जी फोन लेकर आने वाली है। सोमवार (तीन जुलाई, 2023) को इस मोबाइल की पहली झलक सामने आई। यह इंटरनेट इनेबल्ड फोन रहेगा, जो कि 1000 रुपए से भी कम का है। फोन की कीमत 999 रुपए है और यह रकम ब्रांडेड इंटरनेट वाले फोन के लिए सबसे कम एंट्री प्राइस है।

संबंधित खबरें

सबसे खास बात यह है कि बाकी ऑपरेटर्स के फीचर फोन की तुलना में इस मोबाइल का मासिक प्लान 30 फीसदी सस्ता है, जबकि इसमें सात गुना अधिक डेटा मिलता है।

संबंधित खबरें

यही नहीं जियो भारत फोन JioPay के साथ यूपीआई पेमेंट और JioCinema और JioSaavn को भी सपोर्ट करेंगे। फोन में कैमरा भी दिया गया है, पर Jio ने अभी तक इसके बारे में अधिक डिटेल्स नहीं शेयर किए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed