JioFinance: जियो ने लॉन्च किया UPI ऐप, Gpay-PhonePay की बढ़ेंगी मुश्किलें, ऐसे करें डाउनलोड

JioFinance App With UPI: जियो फाइनेंस ऐप की मदद से इंस्टेंट डिजिटल अकाउंट खोल सकेंगे और बैंकिंग सर्विस का लाभ लिया जा सकेगा। इसके अलावा ऐप पर यूजर्स को इंश्योरेंस के लिए एक्सपर्ट से एडवाइजरी भी मिल सकेगी। कंपनी का कहना है कि यह व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया और एक क्लिक पर मनी मैनेजमेंट का एक्सेस देता है।

JioFinance App in Beta Version

JioFinance App With UPI: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारत में अपनी नए ‘जियो फाइनेंस ऐप’ के बीटा वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, जियो फाइनेंस ऐप यूपीआई पेमेंट, बिल पेमेंट और बीमा सलाह सहित डिजिटल बैंकिंग सर्विस का इंटीग्रेशन देता है। हालांकि, इसे फिलहाल बीटा वर्जन के दौर पर पेश किया गया है। कंपनी इसमें सुधार के साथ इसका स्टेबल वर्जन पेश करेगी। जियो फाइनेंस ऐप (Jio Finance App) पर भविष्य में लोन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

गूगल-पे, फोन-पे को मिलेगी टक्कर

जियो फाइनेंस ऐप यूजर्स को फाइनेंस और बैंकिंग सर्विस के लिए ऑन इन वन प्लेटफार्म देता है। कंपनी का कहना है कि यह व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया और एक क्लिक पर मनी मैनेजमेंट का एक्सेस देता है। भविष्य के अपडेट में लोन जैसी सुविधाएं भी शामिल की जाएगी, जिसकी शुरुआत म्यूचुअल फंड पर लोन से होगी और बाद में होम लोन की शुरुआत होगी।
End Of Feed