जियोभारत फोन पर फ्री में मिलेगी JioSoundPay की सुविधा, 5 करोड़ यूजर्स को होगा फायदा

JioBharat phones SoundPay feature: कंपनी का दावा है कि देश में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है। देश के पांच करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व छोटे कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, जियोसाउंडपे हर यूपीआई भुगतान का तत्काल अपनी भाषा में मैसेज देगा।

JioBharat phones SoundPay feature

JioBharat phones SoundPay feature: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 26 जनवरी से गणतंत्र दिवस के मौके पर जियोसाउंडपे (SoundPay) सर्विस शुरू कर रही है। यह सुविधा जियोभारत फोन पर फ्री उपलब्ध होगी। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जियोसाउंडपे से बिना किसी ‘साउंड बॉक्स’ के यूपीआई भुगतान की सूचना मिल सकेगी।

पांच करोड़ लोगों को होना फायदा

कंपनी का दावा है कि देश में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है। देश के पांच करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व छोटे कारोबारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, जियोसाउंडपे हर यूपीआई भुगतान का तत्काल, बहुभाषी संदेश देगा। इससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा।

End Of Feed