Jio यूजर्स की मौज! अब पूरे 24 दिन फ्री मिलेगा 5G डेटा, कॉलिंग और SMS, जानें प्लान
Jio Happy New Year 2024 Offer: रिलायंस जियो के नए प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। नए हैप्पी न्यू ईयर 2024 ऑफर के तहत इस प्लान में 24 दिन अतिरिक्त मिलता है। ग्राहकों को अब इस प्लान में 389 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
Jio Happy New Year 2024 Offer
Jio Happy New Year 2024 Offer: यदि आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जियो ने अपने यूजर्स को क्रिसमस और नए साल का तोहफा देते हुए एक साल के प्लान में अतिरिक्त 24 दिन वैलिटिडी को जोड़ दिया है। यानी इस एक साल वाले प्लान में 365 नहीं बल्कि 389 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे भी हैं। चलिए जानते हैं जियो के इस प्लान और कीमत के बारे में...
Jio 2999 रुपये प्लान
रिलायंस जियो के नए प्लान की कीमत 2999 रुपये है और इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। नए हैप्पी न्यू ईयर 2024 ऑफर के तहत इस प्लान में 24 दिन अतिरिक्त मिलता है। ग्राहकों को अब इस प्लान में 389 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यानी करीब 13 महीने रिचार्ज से छुट्टी मिल जाएगी। प्लान में 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का सपोर्ट मिलता है। प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो के इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी है।
प्लान में ओटीटी के फायदे
जियो के अन्य प्लान की तरह इसमें भी Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि इस प्लान में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी का फायदा नहीं है।
अनलिमिटेड 5G डेटा
गौरतलब है कि जियो 239 से अधिक के प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है, जो ट्रायल वर्जन है। Jio 2999 रुपये प्लान में जियो वेलकम ऑफर का भी लाभ मिलता है। यानी एक साल वाले इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास 5G सक्षम डिवाइस होना चाहिए और आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क इनेबल होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited