10 रुपये से भी कम खर्च में Jio दे रहा ये दो सस्ते रिचार्ज, अभी जान लें क्या मिलेंगे फायदे
Jio Prepaid Plan: बीएसएनएल की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए जियो ने अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 899 रुपये और 999 रुपये है। इन प्लान्स में यूजर्स को लगभग 10 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
Reliance Jio
Jio Best Prepaid Plan: जियो ने हाल ही में दिवाली ऑफर की घोषणा की थी। इन प्लान्स में ग्राहकों को फ्री रिचार्ज और एक्स्ट्रा डेटा जैसे बेनिफिट्स मिल रहे हैं। बीएसएनएल की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए जियो ने अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 899 रुपये और 999 रुपये है। इन प्लान्स में यूजर्स को लगभग 10 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। इनकी वैलिडिटी 90 से 98 दिनों की है। इन दो खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio का 899 रुपये वाला प्लान
जियो के 899 रुपये के इस प्लान में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। ये किसी भी नेटवर्क पर फ्री है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। यूजर्स को इसके साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS का भी फायदा मिलता है। जियो का ये प्लान बजट फ्रेंडली ऑप्शन में आता है।
999 रुपये वाला प्लान
Jio के 999 रुपये वाले प्लान में 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को डेली GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं। इस प्लान में JioTV और JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
एक महीने में ही Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ ग्राहक कम, BSNL ने मचाई तबाही!
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited