Jio Annual Recharge Plans: ये हैं जियो के न्यू ईयर बेस्ट प्लान, सालभर होगा पैसा वसूल

Jio Annual Recharge Plans: Reliance Jio अपने एनुअल प्लान के तहत दो प्लान पेश किए हैं। जिसमें 3227 रुपये और 4498 रुपये के प्लान शामिल हैं।

Jio Annual Recharge Plans:अपने एनुअल प्लान के तहत दो प्लान पेश किए हैं।

Jio Annual Recharge Plans: देश में Jio का सिम इस्तेमाल करने वाले काफी संख्या में हैं। साल खत्म होने को है यदि आप एक ऐसे जियो रिचार्ज प्लान की तलाश में जिसके रिचार्ज के बाद आप सालभर फ्री रहे तो हम यहां आपको आज एनुअल रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। Reliance Jio अपने एनुअल प्लान के तहत दो प्लान पेश किए हैं। जिसमें 3227 रुपये और 4498 रुपये के प्लान शामिल हैं। ये दोनों प्लान 15 दिसंबर, 2023 से जियो पर उपलब्ध हैं। इन प्लान के साथ कंपनी ने JioTV प्रीमियम मेंबरशिप के प्लान को पेश किया है। तो चलिए दोनों प्लान की वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग और मैसेज लिमिट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

3227 रुपये का रिचार्ज प्लान

रिलायंस Jio ने 3,227 रुपये में एक नया एनुअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जो एक वर्ष- 365 दिनों के लिए वैध है और इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन तक पहुंच शामिल है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को JioCloud, JioTV और JioCinema तक पहुंच मिलती है। यह योजना उन उपयोगकर्ताओं के लिए पैसे के हिसाब से बहुत बढ़िया है जो ढेर सारा डेटा और लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाओं तक पहुंच चाहते हैं।

End Of Feed