Jio ने महंगे किए सभी रिचार्ज प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें नई कीमतें

Jio Recharge Plan Hike: कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 जुलाई 2024 से कंपनी अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वाली है। आइये जानते हैं कि Jio का कौन सा रिचार्ज प्लान कितना महंगा होने जा रहा है।

Reliance Jio

Image: Google Maps/Santosh Kumar

Jio Recharge Plan Hike: भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी जियो (Jio) ने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी। भारत में 5G नेटवर्क के लिए जिओ प्रमुख रूप से जिम्मेदार है और भारत में इस्तेमाल किये जाने कुल 5G नेटवर्क्स में से 85% नेटवर्क जियो के हैं। आइये जानते हैं जियो के नए रिचार्ज प्लान की कीमत क्या होगी?

क्यों बढ़ाए जा रहे हैं दाम?

इस मौके पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देने और 5 G एवं AI में इन्वेस्टमेंट द्वारा एक टिकाऊ भविष्य के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। डिजिटल इंडिया के लिए देशव्यापी हाई-क्वालिटी किफायती इंटरनेट जरूरी है और जियो को गर्व है कि हमारी कंपनी इस दिशा में योगदान कर रही है।

यह भी पढ़ें: 15 हजार से भी कम कीमत में आती हैं ये 32 इंच Smart TV, घर को बना देंगी थियेटर

कौन से प्लान की कितनी बढ़ेगी कीमत?

नीचे दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि किस प्लान की कीमत कितनी बढ़ा दी गई है।

वैलिडिटीअनलिमिटेड कॉल/ डेटाकीमत (पहले)नई कीमतें
282GB155 रुपये189 रुपये
281 GB प्रति दिन209 रुपये249 रुपये
281.5 GB प्रति दिन239 रुपये299 रुपये
282 GB प्रति दिन299 रुपये349 रुपये
282.5 GB प्रति दिन349 रुपये399 रुपये
283 GB प्रति दिन399 रुपये449 रुपये
561.5 GB प्रति दिन479 रुपये579 रुपये
562 GB प्रति दिन533 रुपये629 रुपये
846 GB 395 रुपये479 रुपये
841.5 GB प्रति दिन666 रुपये799 रुपये
842 GB प्रति दिन719 रुपये859 रुपये
843 GB प्रति दिन999 रुपये1199 रुपये
33624 GB 1559 रुपये1899 रुपये
3652.5 GB प्रतिदिन2999 रुपये3599 रुपये
15 (डेटा ऐड ऑन)1 GB15 रुपये19 रुपये
25 (डेटा ऐड ऑन)2 GB25 रुपये29 रुपये
61 (डेटा ऐड ऑन)6 GB61 रुपये69 रुपये
299 (पोस्टपेड)30 GB299 रुपये349 रुपये
399 (पोस्टपेड)75 GB399 रुपये449 रुपये

रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही जियो ने दो नई सुविधाओं को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने जियो सेफ और जियो ट्रांसलेट नामक दो सर्विसेज को पेश किया है। जियो सेफ एक कॉलिंग, ट्रान्सफर और मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको 199 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना होगा। जियो ट्रांसलेट एक AI पावर्ड ट्रांसलेशन टूल है जिसका इस्तेमाल आप 99 रुपये प्रतिमाह देकर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited