Jio ने महंगे किए सभी रिचार्ज प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें नई कीमतें

Jio Recharge Plan Hike: कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 जुलाई 2024 से कंपनी अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वाली है। आइये जानते हैं कि Jio का कौन सा रिचार्ज प्लान कितना महंगा होने जा रहा है।

Image: Google Maps/Santosh Kumar

Jio Recharge Plan Hike: भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी जियो (Jio) ने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी। भारत में 5G नेटवर्क के लिए जिओ प्रमुख रूप से जिम्मेदार है और भारत में इस्तेमाल किये जाने कुल 5G नेटवर्क्स में से 85% नेटवर्क जियो के हैं। आइये जानते हैं जियो के नए रिचार्ज प्लान की कीमत क्या होगी?

क्यों बढ़ाए जा रहे हैं दाम?

इस मौके पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देने और 5 G एवं AI में इन्वेस्टमेंट द्वारा एक टिकाऊ भविष्य के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। डिजिटल इंडिया के लिए देशव्यापी हाई-क्वालिटी किफायती इंटरनेट जरूरी है और जियो को गर्व है कि हमारी कंपनी इस दिशा में योगदान कर रही है।

End Of Feed