अब हवा में होगी Jio और Airtel की टक्कर, सैटेलाइट इंटरनेट के लिए आमने-सामने कंपनियां

Jio Orbit Connect India: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म और लक्जमबर्ग स्थित एसईएस ने सैटेलाइट इंटरनेट के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनी के संयुक्त वेंचर ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारतीय अंतरिक्ष नियामक से सैटेलाइट संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। सैटेलाइट इंटरनेट के मामले में जियो जल्द एयरटेल और स्टारलिंक को टक्कर देगा।

Jio Orbit Connect India

Jio Orbit Connect India

Jio Orbit Connect India: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच एक बार फिर मुकाबला होने वाला है। जियो और एयरटेल इस बार सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर आमने-सामने होंगी। रिलायंस जियो जल्द भारत में अपनी गीगाबिट फाइबर इंटरनेट सर्विस पेश करने वाली है और इसके लिए कंपनी को शुरुआती सफलता मिल गई है।

कंपनी को मिला अप्रूवल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म और लक्जमबर्ग स्थित एसईएस ने सैटेलाइट इंटरनेट के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनी के संयुक्त वेंचर ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारतीय अंतरिक्ष नियामक से सैटेलाइट संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारत के अंतरिक्ष नियामक IN-SPACe से महत्वपूर्ण लैंडिंग अधिकार के अलावा मार्केट एक्सेस ऑथराइजेशन भी मिल गया है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp Tips: सिर्फ एक्सपर्ट ही जानते हैं व्हाट्सएप के ये 5 फीचर्स, आप भी जान लीजिए

एयरटेल और स्टारलिंक को टक्कर देगा जियो

सैटेलाइट इंटरनेट के मामले में जियो जल्द एयरटेल और स्टारलिंक को टक्कर देगा। बता दें कि एलन मस्क की स्टारलिंक और अमेजन की कुइपर भी निकट भविष्य में भारतीय सैटकॉम मार्केट में प्रवेश कर सकती हैं। इसके अलावा भारती एंटरप्राइजेज समर्थित यूटेलसैट वनवेब भी टक्कर में है। यूटेलसैट वनवेब पिछले नवंबर में भारत में कमर्शियल ब्रॉडबैंड-फ्रॉम-स्पेस सर्विस शुरू करने के लिए IN-SPACe ऑथराइजेशन पाने वाली पहली सैटेलाइट कंपनी बन गई थी।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Nokia 3210, YouTube और UPI पेमेंट का सपोर्ट भी मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी

जल्द शुरू होगा ट्रायल

जियो के कार्यकारी ने कहा कि जेपीएल-एसईएस ज्वाइंट वेंचर यूनिट ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर एडवांस ट्रायल चलाने के लिए 'का' और 'कू' दोनों बैंड में ट्रायल सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की मांग की है। अधिकारी ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि ट्रायल शुरू करने के लिए ऐसे डेमो सैटेलाइट एयरवेव्स का आवंटन शीघ्र हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited