अब हवा में होगी Jio और Airtel की टक्कर, सैटेलाइट इंटरनेट के लिए आमने-सामने कंपनियां

Jio Orbit Connect India: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म और लक्जमबर्ग स्थित एसईएस ने सैटेलाइट इंटरनेट के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनी के संयुक्त वेंचर ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारतीय अंतरिक्ष नियामक से सैटेलाइट संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। सैटेलाइट इंटरनेट के मामले में जियो जल्द एयरटेल और स्टारलिंक को टक्कर देगा।

Jio Orbit Connect India

Jio Orbit Connect India: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच एक बार फिर मुकाबला होने वाला है। जियो और एयरटेल इस बार सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर आमने-सामने होंगी। रिलायंस जियो जल्द भारत में अपनी गीगाबिट फाइबर इंटरनेट सर्विस पेश करने वाली है और इसके लिए कंपनी को शुरुआती सफलता मिल गई है।

कंपनी को मिला अप्रूवल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म और लक्जमबर्ग स्थित एसईएस ने सैटेलाइट इंटरनेट के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनी के संयुक्त वेंचर ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारतीय अंतरिक्ष नियामक से सैटेलाइट संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारत के अंतरिक्ष नियामक IN-SPACe से महत्वपूर्ण लैंडिंग अधिकार के अलावा मार्केट एक्सेस ऑथराइजेशन भी मिल गया है।

End Of Feed