JioBook: इनबिल्ट सिम के साथ Jio का सस्ता लैपटॉप हुआ लॉन्च, कीमत- 15,799 रुपये, यहां से खरीदें

Jio ने भारत में अपने सस्ते लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 16 हजार रुपये से कम रखी गई है।

JioBook

JioBook

Reliance Jio के पहले लैपटॉप यानी JioBook की घोषणा इस महीने की शुरुआत में इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान की गई थी। अब भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी बिक्री रिलायंस डिजिटल के जरिए शुरू कर दी गई है। इस लैपटॉप की बिक्री सबसे पहले सरकारी ई-मार्केटप्लेस के जरिए एक्सक्लूसिवली रिसेलर्स के लिए की गई थी। इससे इस बजट लैपटॉप के सभी स्पेसफिकेशन्स सामने आ गए थे।

इस बजट लैपटॉप को ग्लोबल जायंट क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह द्वारा डेवलप किया गया है। इसे भी JioPhone की तरह लैपटॉप सेगमेंट में काफी आक्रामक कीमत में पेश किया गया है।

कीमत

रिलायंस JioBook की कीमत 15,799 रुपये रखी गई है। भारतीय ग्राहक इसे रिलायंस डिजिटल की ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं, पहले इसे GeM की साइट पर एक्सक्लूसिव तौर रिसेलर्स के लिए लिस्ट किया गया था। वहां, इसकी कीमत 19,500 रुपये रखी गई थी। ग्राहकों को Axis, Kotak, ICICI, HDFC, AU, INDUSIND, DBS, Yes और दूसरे प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

JioBook के स्पेसिफिकेशन्स

इस जियोबुक में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11.6-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 2GB रैम, 32GB eMMC स्टोरेज और Adreno 610 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मौजूद है। JioBook की बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 8 घंटे तक चलाया जा सकता है।

जियो का ये पहला लैपटॉप खुद के JioOS पर चलता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। ग्राहकों को इस लैपटॉप में प्री-लोडेड JioStore भी मिलेगा। इससे यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।

JioBook इनबिल्ट 4G सिम कार्ड के साथ आएगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0, एक HDMI मिनी पोर्ट और Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में डुअल 1.0W स्टीरियो स्पीकर्स, एक 3.5mm ऑडियो जैक और 2MP वेब कैमरा दिया गया है।

जियो के मुताबिक, ग्राहकों को ICCID (सिम नंबर) के साथ नजदीकी जियो स्टोर पर जाना होगा और KYC को पूरा करना होगा। साथ ही डेटा प्लान भी सेलेक्ट करना होगा, ताकी ये इनबिल्ट सिम कार्ड को एक्टिवेट कर सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited