Disney+ Hotstar को खरीद रहा JioCinema? यूजर्स की होगी मौज

JioCinema Disney+ Hotstar Deal: इस डील से जियो, ओटीटी प्लेटफार्म सोनी, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करेगा। रिलायंस के पास अपनी मीडिया और मनोरंजन इकाई Viacom18 के माध्यम से पहले से ही कई टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग ऐप जियो सिनेमा हैं। इसका भी जियो को फायदा मिलेगा।

JioCinema Disney Hotstar Deal

JioCinema Disney+ Hotstar Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी भारत में अपनी ओटीटी सर्विस के लिए डील करने वाली हैं। कथित तौर पर जियो के स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफार्म JioCinema,Disney+ Hotstar को खरीदने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डील फरवरी तक पूरा होने की संभावना है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह ने जनवरी के अंत कर इस प्रोसेस को पूरा करने का टारगेट बनाया है।

JioCinema का होगा Disney+ Hotstar

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डील में शेयर और नकदी में रिलायंस के पास 51% हिस्सेदारी होगी और डिज्नी के पास शेष 49% हिस्सेदारी होगी। यानी Disney+ Hotstar, JioCinema के अंदर काम कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी ने इस डील के लिए एक नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।

लंदन में हुई कंपनियों की बैठक

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों के अधिकारी ओटीटी डील पर चर्चा करने के लिए लंदन में मिले थे। इन ओटीटी प्लेटफार्म को वायाकॉम18 की नई यूनिट के अंदर शामिल किया जा रहा है, जो स्टॉक स्वैप के माध्यम से स्टार इंडिया का कंट्रोल लेगा। इस डील के लिए दोनों कंपनियों ने बिजनेस में 1 बिलियन डॉलर से 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। उम्मीद है कि इसके बोर्ड में रिलायंस और डिज्नी से समान संख्या में निदेशक शामिल होंगे।

End Of Feed