होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मजे ही मजे! सस्ता हुआ JioCinema premium प्लान, जियो ने 51% तक घटाई कीमत

JioCinema Premium Plans: आप मात्र 29 रुपये की कीमत में 30 दिन तक ओटीटी के मजे उठा सकते हैं। यानी एक रुपये प्रति दिन के खर्चे में आपका एंटरटेंमेंट का जुगाड़ होने वाला है। वहीं आप 149 रुपये वाले प्लान को भी डिस्काउंट पर ले सकते हैं। इस प्लान के साथ जियो 40% का डिस्काउंट दे रहा है।

JioCinema PremiumJioCinema PremiumJioCinema Premium

JioCinema Premium

JioCinema Premium Plans: यदि आप ओटीटी देखना पसंद करते हैं और किसी सस्ते प्लान के इंतजार में हैं तो यह खबर आपके लिए है। रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत देते हुए जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान (JioCinema Premium Plan) की कीमतों में भारी कटौती की है। अब आप बहुत कम कीमत पर जियोसिनेमा प्रीमियम प्लान्स को एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

JioCinema Premium: कितनी कम हुई कीमत

बता दें कि जियो ने 59 रुपये की कीमत वाले जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान पर 51 प्रतिशत की भारी छूट की घोषणा की है। यानी अब आप इस प्लान को मात्र 29 रुपये की कीमत में एक्सेस कर सकते हैं। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 महीने की होती है। यानी आप मात्र 29 रुपये की कीमत में 30 दिन तक ओटीटी के मजे उठा सकते हैं। यानी एक रुपये प्रति दिन के खर्चे में आपका एंटरटेंमेंट का जुगाड़ होने वाला है।

End Of Feed