जियो सिनेमा पर 1 रुपये प्रतिदिन के खर्च में 4K कंटेंट देखें, जानें सभी प्रीमियम प्लान

JioCinema Premium Plans: दिलचस्प बात यह है कि इन प्लान में यूजर्स को 4K क्वालिटी में कंटेंट देखने की सुविधा देता है। यह प्रीमियम प्लान कुछ दिलचस्प लाभ प्रदान करता है। इस प्लान के साथ, ग्राहक प्लेटफार्म पर सभी प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। प्लान के साथ स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर पूरे प्लेटफार्म पर एड-फ्री कंटेंट देखा जा सकता है।

JioCinema

JioCinema Premium Plans

JioCinema Premium Plans: टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड सेक्टर में धमाल मचाने के बाद जियो अब OTT सेगमेंट पर फोकस कर रहा है। कंपनी अपने जियो सिनेमा (JioCinema) ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 को टक्कर दे रही है। जियो सिनेमा ओटीटी फ्रीमियम और प्रीमियम दो तरह के सर्विस ऑफर करता है। यानी आप फ्री में भी और सब्सक्रिप्शन के साथ जियो सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं जियो सिनेमा के प्रीमियम प्लान के फायदे और उनकी कीमत के बारे में...

JioCinema Subscription Plans Details: जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान

जियो सिनेमा वर्तमान में अपने ग्राहकों के लिए दो अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर रहा है। पहला मासिक प्लान है, जबकि दूसरा फैमिली प्लान है। जियो सिनेमा के सबसे सस्ते मासिक प्लान की कीमत 29 रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि इस प्लान में भी जियो यूजर्स को 4K क्वालिटी में कंटेंट देखने की सुविधा देता है। यह प्रीमियम प्लान कुछ दिलचस्प लाभ प्रदान करता है। इस प्लान के साथ, ग्राहक प्लेटफार्म पर सभी प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Youtube पर कितने Views पर शुरू होती है कमाई, जानें पूरा हिसाब-किताब

इस प्लान के साथ स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर पूरे प्लेटफार्म पर एड-फ्री कंटेंट देखा जा सकता है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स एक समय पर केवल एक ही डिवाइस में ऐप को एक्सेस कर सकेंगे।

JioCinema Premium Family Monthly Plan: जियो सिनेमा प्रीमियम फैमिली प्लान

यदि आप एक से ज्यादा डिवाइस में कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा का प्रीमियम फैमिली प्लान लेना होगा। इस प्लान की कीमत 89 रुपये है। प्लान में यूजर्स को एड-फ्री कंटेंट, प्रीमियम शो और फिल्मों तक एक्सेस मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स 4K वीडियो स्ट्रीम और डाउनलोड कर सकते हैं। प्लान में एक समय में अधिकतम चार डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 4G के फायदे जानकर माथा पीट रहे 5G यूजर्स, आप भी जान लें ये 5 वजह

JioCinema Premium Yearly Plans: जियो सिनेमा प्रीमियम सालाना प्लान

जियो सिनेमा ने 299 रुपये की कीमत में एक नया सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जो यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन में एड फ्री कंटेंट प्रदान करता है। यह प्लान पहले साल के लिए 50% की छूट पर उपलब्ध है, जिसके बाद इसकी कीमत 599 रुपये हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited