Jio ने पेश किया दिवाली पर स्पेशल ऑफर, जानकर दिल खुश हो जाएगा!

Jio ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए JioFiber के लिए खास ऑफर पेश किया है। यहां जानें इस ऑफर के बारे में विस्तार से।

JioFiber Double Festival Bonanza Offer

JioFiber Double Festival Bonanza Offer

Reliance Jio ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर को जारी किया है। इस लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत नए सब्सक्राइबर्स को 100 प्रतिशत वैल्यू बैक और चुनिंदा प्लान्स के साथ 15 दिन की एडिशनल वैलिडिटी मिलेगी। ये ऑफर 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक वैलिड है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री में 6,000 रुपये का 4K JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा।

ऐसे काम करता है ऑफर:

ये JioFiber डबल फेस्टिवल बोनांजा ऑफर नया जियोफाइबर कनेक्शन लेने वाले सभी लोगों के लिए ओपन है। हालांकि, उन्हें इन दो में एक प्लान को लेना होगा।

पहला प्लान 599 रुपये वाला है। नए ग्राहकों को ये प्लान 6 महीनों के लिए लेना होगा। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड, 14 OTT से ज्यादा ऐप्स और 550 चैनल्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की कुल कीमत GST के साथ 4,241 रुपये होगी।

बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को Ajio का 1,000 रुपये का वाउचर, रिलायंस डिजिटल का 1,000 रुपये का वाउचर, NetMeds का 1,000 रुपये का वाउचर और IXIGO का 1,500 रुपये का वाउचर मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी।

दूसरे प्लान की बात करें तो ये 899 रुपये वाला है। इसमें ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड, 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 ऑन-डिमांड चैनल्स का एक्सेस दिया जाएगा। इसे भी नए ग्राहकों को कम से कम 6 महीने के लिए लेना होगा, जिसकी GST के बाद कुल कीमत 6365 रुपये होगी।

बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को AJIO का 2,000 रुपये का वाउचर, रिलायंस डिजिटल का 500 रुपये का वाउचर, 500 रुपये का NetMeds वाउचर और 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर मिलेगा। साथ ही 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी मिलेगी। नया जियोफाइबर कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक जियोफाइबर की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited