JioHealthHub: जियो के इस ऐप के जरिए अपनी सेहत का रखें ध्यान, जानें कमाल के फीचर्स
Jio के पास एक अपना हेल्थ बेस्ड ऐप JioHealthHub है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी हेल्थ को बेहतर तरीके से ध्यान रख सकते हैं।
जियो के इस ऐप के जरिए अपनी सेहत का रखें ध्यान
JioHealthHub के फीचर्स
ये ऐप इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की तरह आपके और आपके हेल्थ को मैनेज करने में आपकी मदद करता है। यूजर्स अपनी हेल्थ को 100 से ज्यादा लैब पैरामीटर्स के जरिए चेक कर सकते हैं। ये हैं कुछ फीचर्स-
यूजर्स फैमिली प्रोफाइल फीचर के जरिए अपनी फैमिली के हेल्थ को मैनेज कर सकते हैं। दरअसल, इस प्लेटफॉर्म के जरिए रिमोटली हेल्थ को मॉनिटर किया जा सकता है। JioHealthHub के जरिए SpO2, टेम्परेचर, शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्रीदिंग रेट और हार्ट रेट जैसी जरूरी चीजों को ट्रैक भी किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स हर हेल्थ पैरामीटर के लिए डेली, वीकली, मंथली और ईयरली ट्रेंड को भी चेक कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए यूजर्स डॉक्टर्स से कंसल्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा मल्टीपार्टी फीचर के जरिए यूजर्स कहीं से भी अपनी फैमिली को डॉक्टर के टच में रख सकते हैं। JioHealthHub के जरिए यूजर्स X-rays, स्कैन, CDs, प्रेसक्रिप्शन और मेडिकल बिल्स जैसे हेल्थ रिकॉर्ड्स को भी स्टोर कर सकते हैं। ऐप में एक हेल्थ फीड भी है, जो कैंसर, हार्ट डिसऑर्डर, अस्थमा और डायबिटिज जैसी बीमारियों पर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन देता है।
साथ ही ये ऐप यूजर्स को पास के ब्लड बैंक और दवाई दुकानों की जानकारी भी देता है। इन सबके अलावा भी इसमें कई फीचर मिलते हैं। ऐसे में आप खुद इसे डाउनलोड कर एक्सपीरिएंस कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited