दो कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Jio का नया 4G फोन, कीमत 3,000 से भी कम

JioPhone Prima 2: जियोफोन प्राइमा 2 में 2,000mAh की बैटरी, 2.4 इंच की कर्व्ड स्क्रीन और UPI पेमेंट की सुविधा है। इसमें आप बिना किसी बाहरी वीडियो चैट एप्लीकेशन के सीधे वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। फोन में फेसबुक, यूट्यूब, गूगल असिस्टेंट और सोशल मीडिया भी चलता है।

JioPhone Prima 2

JioPhone Prima 2

JioPhone Prima 2: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना सस्ता 4G फोन जियोफोन प्राइमा 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम चिपसेट मिलता है। जियोफोन प्राइमा 2 को वीडियो कॉल फीचर और सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है।

JioPhone Prima 2 Price: कितनी है कीमत

जियो के लेटेस्ट 4G फोन की कीमत 2,799 रुपये है। इसे लक्स ब्लू रंग में पेश किया गया है। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

JioPhone Prima 2 Specs: क्या है खासियत

जियोफोन प्राइमा 2 में 2.4 इंच की कर्व्ड स्क्रीन और कीपैड मिलता है। यानी यह फीचर फोन है। फोन KaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसको क्वालकॉम चिपसेट की पावर दी गई है। फोन में 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB एक्सपेंडेबल किया जा सकता है। फोन में 512 एमबी रैम दी गई है।

मिलते हैं दो कैमरे

फोन में दो कैमरे मिलते हैं, जिसमें एक कैमरा रियर में और एक सेल्फी के लिए फ्रंट में मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन बिना किसी बाहरी वीडियो चैट एप्लीकेशन के सीधे वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है। इसमें टार्च भी मिलती है, जो फोटोग्राफी के दौरान फ्लैश का काम करता है।

बैटरी और खास फीचर्स

जियो के फोन में 2,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जिसे आसानी से बदला जा सकता है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें UPI पेमेंट की सुविधा है। इसके अलावा फोन में फेसबुक, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट और सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं मनोरंजन के लिए इसमें जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोसावन जैसे ऐप का भी सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited