Jio दिवाली गिफ्ट! सस्ती कीमत में UPI पेमेंट वाला फोन लॉन्च, यूट्यूब-FB भी चलेगा

JioPhone Prima: फोम में एफएम रेडियो, टॉर्च, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

फोन सिंगल ब्लू शेड कलर में आता है।

मुख्य बातें
  • 4G कनेक्टिविटी से लैस है फोन
  • 2,599 रुपये है कीमत
  • UPI पेमेंट का मिलेगा सपोर्ट

JioPhone Prima: रिलायंस जियो ने अपने किफायती फोन जियोफोन प्राइमा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन की पहली झलक भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 (IMC 2023) में दिखाई थी। जियोफोन प्राइमा 4G TFT डिस्प्ले के साथ आता है और KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन के साथ यूजर्स UPI पेमेंट भी कर सकेंगे। 4जी फोन रियर और फ्रंट कैमरे से लैस है।

JioPhone Prima: कीमत

भारत में JioPhone प्राइमा 4G की कीमत 2,599 रुपये तय की गई है। इसे सिंगल ब्लू शेड में पेश किया गया है। फोन को अमेजन, जियो मार्ट और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

JioPhone Prima: स्पेसिफिकेशन

End Of Feed