Jio का तोहफा! एक प्लान में 13 OTT ऐप्स और 800 से ज्यादा चैनल का मजा, जानें कीमत

JioTV+ App: जियो टीवी प्लस ऐप के साथ आप जियोसिनेमा प्रीमियम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, फैनकोड और SunNXT एप्लिकेशन का लाभ उठा सकते हैं। एंड्रॉयड टीवी, एप्पल टीवी और अमेजन फायर टीवी स्टिक के लिए इस ऐप को स्टोर एप्लिकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं।

JioTV+ App

JioTV+ App

JioTV+ App: रिलायंस जियो ने एंड्रॉयड, एप्पल और अमेजन के फायर ओएस से लैस और अन्य टीवी के लिए जियोटीवी+ ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप पर 13 ओटीटी ऐप और 800 से ज्यादा चैनल का मजा मिलता है। यह ऐप पहले केवल जियो सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) के माध्यम से ही उपलब्ध था, जो जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर कनेक्शन के साथ आता था। लेकिन अब ग्राहक एक ही ऐप पर कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

JioTV+ ऐप

रिलायंस जियो ने अपनी घोषणा में कहा कि JioTV+ स्ट्रीमिंग ऐप सभी प्रमुख स्मार्ट टीवी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यूजर एक ही JioAirFiber कनेक्शन से दो टीवी कनेक्ट कर सकेंगे। इस ऑफर के जरिए यूजर 10+ भाषाओं और 20+ कैटेगरी में 800+ डिजिटल टीवी चैनल देख सकेंगे। जिसमें ओवर-द-टॉप (OTT) ऐप्स, आधुनिक गाइड, स्मार्ट रिमोट कम्पैटिबिलिटी और पर्सनलाइज रिकमंडेशन के लिए सिंगल लॉगिन की सुविधा है। यूजर्स भाषा और कैटेगरी फिल्टर का उपयोग करके भी कंटेंट को ब्राउज कर सकते हैं।

एक ऐप पर 13 ओटीटी ऐप का सपोर्ट

जियो टीवी प्लस ऐप को यूजर्स एंड्रॉयड टीवी, एप्पल टीवी और अमेजन फायर टीवी स्टिक के ऐप स्टोर एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। JioTV+ ऐप, जियोसिनेमा प्रीमियम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, फैनकोड और SunNXT एप्लिकेशन शामिल हैं।

कितनी है प्लान की कीमत

सभी जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर ग्राहक नए ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यानी इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिन यूजर्स के पास JioAirFiber का प्लान है वह इसका फायदा ले सकेंगे। वहीं JioFiber पोस्टपेड के 599 रुपये, 899 रुपये और उससे अधिक प्लान वाले यूजर्स और JioFiber प्रीपेड के 999 रुपये और उससे अधिक कीमत प्लान वाले यूजर्स इसका फायदा ले सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited