JiviAI का AI-आधारित हेल्थकेयर भाषा मॉडल Google और OpenAI से बेहतर, गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप का दावा

JiviAI: भारतीय स्टार्टअप ने एक बयान में कहा कि जीवी के बड़े भाषा मॉडल 'जीवी मेडएक्स' ने लीडरबोर्ड की नौ बेंचमार्क कैटेगरी में 91.65 के औसत स्कोर के साथ ओपनएआई के जीपीटी-4 और गूगल के मेड-पीएएलएम 2 जैसे लोकप्रिय एआई-आधारित भाषा सीखने के मॉडल से बेहतर परफॉर्म किया है।

Artificial Intelligence

JiviAI: घरेलू स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप जीवीएआई ने शुक्रवार को कहा कि उसके एआई आधारित लैंग्वेज लर्निंग मॉडल ने गूगल और ओपनएआई के मशीन लर्निंग एल्गोरिदम को पीछे छोड़ दिया है और ग्लोबल बेंचमार्क पर नंबर एक स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग ओपन मेडिकल एलएलएम लीडरबोर्ड द्वारा दी गई है। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र-केंद्रित बड़े भाषा मॉडल के प्रदर्शन को ट्रैक और मूल्यांकन करता है।

मेडिकल एलएलएम लीडरबोर्ड

ओपन मेडिकल एलएलएम लीडरबोर्ड को एआई मंच हगिंग फेस, एडिनबर्ग विश्वविद्यालय और ओपन लाइफ साइंस एआई द्वारा होस्ट किया गया है। कंपनी के फाउंडर एवं चेयरमैन जी. वी. संजय रेड्डी ने कहा, ‘‘यह किसी भारतीय कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जीवी (Jivi) में हमारा मिशन दुनिया भर में सभी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। हमारा एलएलएम दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ है, जिससे हमें बहुत गर्व और आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि हम जीवी को एक अरब से अधिक लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं।’’

End Of Feed