JUST CORSECA ने लॉन्च किए स्मार्ट मोबाइल और लैपटॉप एक्सेसरीज, जानें कीमत और फीचर्स

JUST CORSECA: कंपनी ने सुपरकूल नेक फैन, स्लेट वायरलेस चार्जिंग स्लीव्स, सॉलिट्यूड आरजीबी लैपटॉप कूलिंग स्टैंड, सोलास्टिक प्रो X76 मोबाइल कूलर और दो शानदार वायरड ईयरफोन्स- SyncVibe और SyncBeat जैसे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। यह प्रोडक्ट खासकर गर्मियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। यहां हम इनकी खासियत और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Mobile and Laptop Accessories

Mobile and Laptop Accessories

JUST CORSECA Mobile and Laptop Accessories: टेक्नोलॉजी ब्रांड JUST CORSECA ने मोबाइल और लैपटॉप के लिए एक साथ कई नए स्मार्ट एक्सेसरीज लॉन्च कर दिए हैं। इन एक्सेसरीज में सुपरकूल नेक फैन, स्लेट वायरलेस चार्जिंग स्लीव्स, सॉलिट्यूड आरजीबी लैपटॉप कूलिंग स्टैंड, सोलास्टिक प्रो X76 मोबाइल कूलर और दो शानदार वायरड ईयरफोन्स- SyncVibe और SyncBeat शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनकी खासियत और कीमत के बारे में...

SUPER COOL नेक फैन (JST820) – स्मार्ट और स्टाइलिश

यह हेंड्स-फ्री नेक फैन सेमीकंडक्टर कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है जो गर्मी में ठंडक देने का काम करता है। इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है और यह USB चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ Samsung देता है ये खास फीचर्स, iPhone वालों को सालों करना होगा इंतजार

SLATE वायरलेस चार्जिंग स्लीव्स- एक साथ चार्जिंग और प्रोटेक्शन

SLATE सीरीज की ये स्लीव्स 16 इंच, 14 इंच और 13 इंच लैपटॉप के लिए बनाई गई हैं। इनमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग, USB-C सपोर्ट और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई है। ये ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध होंगी। इसकी कीमत 2,499 से शुरू होती है।

SOLITUDE RGB लैपटॉप कूलिंग स्टैंड

यह कूलिंग स्टैंड डिटेचेबल फैन, RGB लाइटिंग और मैगसेफ होल्डर के साथ आता है। इसमें 360 डिग्री रोटेशन और एर्गोनॉमिक डिजाइन दिया गया है, जिससे लैपटॉप को ठंडा रखने के साथ-साथ आरामदायक एक्सपीरियंस भी मिलता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है।

SOLASTIC PRO X76 मोबाइल कूलर

यह डिवाइस मोबाइल को ठंडा रखने के साथ-साथ चार्जिंग भी करता है। गेमिंग, स्ट्रीमिंग या मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन को हीट होने से बचाता है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।

SyncVibe और SyncBeat टाइप-C ईयरफोन्स

इन ईयरफोन्स में 10mm ड्राइवर्स, हाई-फिडेलिटी साउंड और टाइप-C कनेक्टिविटी दी गई है। SyncVibe ब्राउन और ब्लैक कलर में मिलेगा, जबकि SyncBeat गनमेटल और ब्लैक फिनिश में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत 299 रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited