भारत में कम कीमत में लॉन्च हुए वायरलेस चार्जर और पोर्टेबल स्पीकर, जानें फीचर्स
JUST CORSECA Wireless Chargers, Portable Speakers: स्विफ्टचार्ज वायरलेस चार्जर JST930 स्टाइलिश और हाई परफॉरमेंस 3-इन-1 चार्जर है, जो आपके मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज कर सकता है। इसमें RGB लाइटिंग इफेक्ट, मैग्नेटिक चार्जिंग, स्मार्ट-टच कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस और फॉरेन बॉडी डिटेक्शन जैसी खूबियां भी हैं।
JUST CORSECA
JUST CORSECA ने भारत में वायरलेस चार्जर और पोर्टेबल स्पीकर की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें स्विफ्टचार्ज (जेएसटी930, जेएसटी932, जेएसटी912) वायरलेस चार्जर और सुशी शाइन (जेएसटी638), सीगल (जेएसटी622), और सुशी बूमर (जेएसटी614) पोर्टेबल स्पीकर शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
भारत में कीमत और उपलब्धता
- स्विफ्टचार्ज वायरलेस चार्जर (JST930): 1,499 रुपये
- स्विफ्टचार्ज वायरलेस चार्जर (JST932): 1,999 रुपये
- स्विफ्टचार्ज वायरलेस चार्जर (JST912): 1,499 रुपये
- सुशी शाइन स्पीकर (JST638): 999 रुपये
- सीगल स्पीकर (JST622): 1,999 रुपये
- सुशी बूमर स्पीकर (JST614): 2,999 रुपये
SwiftCharge Wireless Chargers JST930 और JST932
स्विफ्टचार्ज वायरलेस चार्जर JST930 और JST932 आधुनिक डिजाइन और फंक्शन से लैस हैं। इसमें 90° टिल्ट और 360° फ्री रोटेशन चार्ज करने की सुविधा मिलती है। मैग्नेटिक चार्जिंग सुविधा एक सुरक्षित कनेक्शन प्रदान करती है, इसमें अल्ट्रा-स्लिम बॉडी मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट-इन LED लैंप, टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस का सपोर्ट मिलता है।
JST912 स्टाइलिश और हाई परफॉरमेंस चार्जर 3-इन-1 चार्जर है, जो आपके मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज कर सकता है। इसमें RGB लाइटिंग इफेक्ट, मैग्नेटिक चार्जिंग, स्मार्ट-टच कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस और फॉरेन बॉडी डिटेक्शन जैसी खूबियां भी हैं।
स्विफ्टचार्ज पोर्टेबल स्पीकर
पोर्टेबल स्पीकर की बात करें तो सुशी शाइन JST638कॉम्पैक्ट 10W स्पीकर अपने 60mm ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 50% वॉल्यूम पर 6 घंटे तक के प्लेटाइम और 10 मीटर की रेंज मिलती है।
सुशी शाइन में FM रेडियो, LED लाइटिंग और USB, TWS और TF कार्ड जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प भी हैं। वहीं Seagle (JST622) कॉम्पैक्ट पोर्टेबल स्पीकर 30W का आउटपुट देता है, जिसमें ज्यादा पावरफुल इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए डुअल साइड, डुअल 15W स्पीकर हैं। इसमें 30 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited