भारत में बापसी करेगी JVC TV, प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी सीरीज करेगी पेश

JVC TV Is Coming: जेवीसी इस नई साझेदारी के तहत एसपीपीएल के जरिये प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी टेलीविजन की अपनी सीरीज पेश करेगी जो विशेष रूप से अमेजन के ई-कॉमर्स मंच पर उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की किफायती सीरीज पेश करने के लिए पहचाने जाने वाली एसपीपीएल का वर्तमान राजस्व आधार 700 करोड़ रुपये है।

JVC TV

JVC TV Is Coming: जापान के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड जेवीसी (JVC TV) ने नोएडा स्थित सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ ब्रांड लाइसेंस समझौते के तहत भारत के टीवी बाजार में फिर से प्रवेश की तैयारी कर ली है। इससे पहले, जापानी ब्रांड ने 2019 में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के लिए मूल उपकरण मैन्युफैक्चरिंग (ओईएम) वीरा ग्रुप के साथ साझेदारी में भारत के टीवी बाजार में प्रवेश किया था।

प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी TV पेश करेगी कंपनी

जेवीसी इस नई साझेदारी के तहत एसपीपीएल के जरिये प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी टेलीविजन की अपनी सीरीज पेश करेगी जो विशेष रूप से अमेजन के ई-कॉमर्स मंच पर उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की किफायती सीरीज पेश करने के लिए पहचाने जाने वाली एसपीपीएल का वर्तमान राजस्व आधार 700 करोड़ रुपये है।

End Of Feed