भारत में बापसी करेगी JVC TV, प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी सीरीज करेगी पेश
JVC TV Is Coming: जेवीसी इस नई साझेदारी के तहत एसपीपीएल के जरिये प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी टेलीविजन की अपनी सीरीज पेश करेगी जो विशेष रूप से अमेजन के ई-कॉमर्स मंच पर उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की किफायती सीरीज पेश करने के लिए पहचाने जाने वाली एसपीपीएल का वर्तमान राजस्व आधार 700 करोड़ रुपये है।
JVC TV
JVC TV Is Coming: जापान के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड जेवीसी (JVC TV) ने नोएडा स्थित सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ ब्रांड लाइसेंस समझौते के तहत भारत के टीवी बाजार में फिर से प्रवेश की तैयारी कर ली है। इससे पहले, जापानी ब्रांड ने 2019 में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के लिए मूल उपकरण मैन्युफैक्चरिंग (ओईएम) वीरा ग्रुप के साथ साझेदारी में भारत के टीवी बाजार में प्रवेश किया था।
प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी TV पेश करेगी कंपनी
जेवीसी इस नई साझेदारी के तहत एसपीपीएल के जरिये प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी टेलीविजन की अपनी सीरीज पेश करेगी जो विशेष रूप से अमेजन के ई-कॉमर्स मंच पर उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की किफायती सीरीज पेश करने के लिए पहचाने जाने वाली एसपीपीएल का वर्तमान राजस्व आधार 700 करोड़ रुपये है।
भारत में जेवीसी टीवी इंडिया की प्रतिनिधि पल्लवी सिंह ने कहा, ‘‘ हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए जेवीसी की अत्याधुनिक टीवी सीरीज पेश करते हुए उत्साहित हैं।’’ भारतीय टेलीविजन बाजार को वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान उच्च आधार और छोटे स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की मांग में कमी सहित कारकों के चलते चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार अनुसंधान कंपनी ‘काउंटरपॉइंट’ ने मई, 2024 में निर्यात में 14 प्रतिशत की गिरावट आने की जानकारी दी थी।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited