Koo App ने पेश किया ऐसा फीचर जिसे इस्तेमाल करके हैरान हो जाएंगे क्रिएटर्स

Koo App ट्विटर का देसी वर्जन है और भारतीय मार्केट में इसका भरपल्ले इस्तेमाल किया जाता है. अब कू ने देशी क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जो बहुत कारगर है और यूजर्स को हैरानी में भी डालने वाला है.

Koo App Launched New Feature

यह फीचर कू ऐप पर प्रतिष्ठित या सत्यापित प्रोफाइल के लिए उपलब्ध किया गया है

मुख्य बातें
  • कू ने लॉन्च किया नया फीचर
  • क्रिएटर्स भी हो जाएंगे हैरान
  • अब ज्यादा मजेदार होगी यूज

Koo App Launched New Amazing Features: वैश्विक स्तर पर पहली बार, भारत के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप (Koo App) ने आज घोषणा की कि इसने क्रिएटर्स को चैटजीपीटी (ChatGPT) के जरिये पोस्ट और ड्राफ्ट करने में सक्षम बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर कू ऐप पर प्रतिष्ठित या सत्यापित प्रोफाइल के लिए उपलब्ध किया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। चैटजीपीटी को साथ जोड़ने से क्रिएर्स अपनी कू पोस्ट तैयार करने में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) की जबर्दस्त क्षमताओं का फायदा उठा सकेंगे। जनरेटिव एआई फीचर क्रिएटर्स की कई तरह से मदद करेगा, जिसमें दिन की प्रमुख खबरें खोजना या किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व से कुछ पंक्तियां लेना या ड्राफ्ट में किसी विशेष विषय पर पोस्ट या ब्लॉग लिखने के लिए कहना, जैसे कमांड भी शामिल हैं। क्रिएटर्स, कू ऐप में चैटजीपीटी के लिए अपने संदेश या सवाल को टाइप करने में सक्षम होंगे या बिना टाइप किए अपनी आवाज से कू ऐप के वॉयस कमांड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

प्लेटफॉर्म पर एक कम्यूनिटी बनाने पर फोकस

कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा, “कू ऐप नवीनता लाने में सबसे आगे है और हम क्रिएटर्स को खुद को अभिव्यक्त करने में मदद करने और प्लेटफॉर्म पर एक कम्यूनिटी बनाने पर फोकस कर रहे हैं। हम हमेशा अपने यूजर्स के लिए कंटेंट बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के तरीकों की तलाश में रहते हैं और चैटजीपीटी को साथ जोड़ने से यह क्रिएटर्स को पल भर में बुद्धिमानी भरी मदद देगा। हम दुनिया के पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसने इस टूल को जोड़ा है और उम्मीद करते हैं कि क्रिएटर्स इस बुद्धिमानी से भरे टूल का इस्तेमाल करने वाले विभिन्न तरीकों से हैरान होंगे।”

हाल ही में कू कॉइन्स भी लॉन्च किया

माइक्रोब्लॉगिंग 2.0 युग के लिए कू ऐप दुनिया के कई पहले और अनोखे फीचर्स प्रदान करने के लिए लगातार नवीनता ला रहा है। इनमें मुफ्त सेल्फ-वेरिफिकेशन, कू पोस्ट के लिए टॉक-टू-टाइप, कू एडिट करने की क्षमता और पेटेंट के लिए डाले गए एक पोस्ट को कई भाषाओं में तुरंत अनुवाद करने वाले बहुभाषी कू (एमएलके) फीचर्स शामिल हैं। इसने हाल ही में कू कॉइन्स भी लॉन्च किया है, जो प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने के लिए रोजाना यूजर्स को पुरस्कृत करने वाला लॉयल्टी प्रोग्राम है। इसने माइक्रोब्लॉगिंग के लिए सभी को जोड़ने वाला सबसे बेहतर दृष्टिकोण अपनाया है जो यह सुनिश्चित करता है कि इससे जुड़े हर व्यक्ति की जीत हो।

Koo App के बारे में

कू ऐप (Koo App) मार्च 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था और यह 20 से ज्यादा वैश्विक भाषाओं में दुनिया के लिए उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग में नया बदलाव लाने वाला कू ऐप आसानी से इस्तेमाल के लायक इंटरफेस, मुफ्त वेरिफिकेशन, एडिट फीचर और एक साथ कई भाषाओं में पोस्ट करने की सुविधा देने वाला ऐसा मंच है, जो सभी को एकजुट करता है। दुनिया भर में सभी यूजर्स के लिए यह प्लेटफॉर्म आसान, पारदर्शी, सुरक्षित और मुफ्त है, जिसे दुनिया में सभी को जोड़ने वाला समुदाय बनाने के इरादे से बनाया गया है। कू ऐप एक स्वतंत्र स्टार्टअप है, जिसको टाइगर ग्लोबल और एक्सेल पार्टनर्स जैसे वैश्विक निवेशकों का समर्थन मिला हुआ है। अब तक इसके 6 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसे 100 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited