Koo App ने पेश किया ऐसा फीचर जिसे इस्तेमाल करके हैरान हो जाएंगे क्रिएटर्स

Koo App ट्विटर का देसी वर्जन है और भारतीय मार्केट में इसका भरपल्ले इस्तेमाल किया जाता है. अब कू ने देशी क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जो बहुत कारगर है और यूजर्स को हैरानी में भी डालने वाला है.

यह फीचर कू ऐप पर प्रतिष्ठित या सत्यापित प्रोफाइल के लिए उपलब्ध किया गया है

मुख्य बातें
  • कू ने लॉन्च किया नया फीचर
  • क्रिएटर्स भी हो जाएंगे हैरान
  • अब ज्यादा मजेदार होगी यूज

Koo App Launched New Amazing Features: वैश्विक स्तर पर पहली बार, भारत के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप (Koo App) ने आज घोषणा की कि इसने क्रिएटर्स को चैटजीपीटी (ChatGPT) के जरिये पोस्ट और ड्राफ्ट करने में सक्षम बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर कू ऐप पर प्रतिष्ठित या सत्यापित प्रोफाइल के लिए उपलब्ध किया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा। चैटजीपीटी को साथ जोड़ने से क्रिएर्स अपनी कू पोस्ट तैयार करने में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) की जबर्दस्त क्षमताओं का फायदा उठा सकेंगे। जनरेटिव एआई फीचर क्रिएटर्स की कई तरह से मदद करेगा, जिसमें दिन की प्रमुख खबरें खोजना या किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व से कुछ पंक्तियां लेना या ड्राफ्ट में किसी विशेष विषय पर पोस्ट या ब्लॉग लिखने के लिए कहना, जैसे कमांड भी शामिल हैं। क्रिएटर्स, कू ऐप में चैटजीपीटी के लिए अपने संदेश या सवाल को टाइप करने में सक्षम होंगे या बिना टाइप किए अपनी आवाज से कू ऐप के वॉयस कमांड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

प्लेटफॉर्म पर एक कम्यूनिटी बनाने पर फोकस

संबंधित खबरें

कू ऐप के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा, “कू ऐप नवीनता लाने में सबसे आगे है और हम क्रिएटर्स को खुद को अभिव्यक्त करने में मदद करने और प्लेटफॉर्म पर एक कम्यूनिटी बनाने पर फोकस कर रहे हैं। हम हमेशा अपने यूजर्स के लिए कंटेंट बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के तरीकों की तलाश में रहते हैं और चैटजीपीटी को साथ जोड़ने से यह क्रिएटर्स को पल भर में बुद्धिमानी भरी मदद देगा। हम दुनिया के पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसने इस टूल को जोड़ा है और उम्मीद करते हैं कि क्रिएटर्स इस बुद्धिमानी से भरे टूल का इस्तेमाल करने वाले विभिन्न तरीकों से हैरान होंगे।”

संबंधित खबरें
End Of Feed