भारत में D2M और 5G ब्रॉडकास्ट की टेक्निक सिखाएगा कोरियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ETRI, जानें डिटेल्स

ETRI Workshops: तीन दिवसीय इस वर्कशॉप में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) ब्रॉडकास्टिंग के लिए दो मुख्य टेक्नोलॉजी ATSC 3.0 और 5G ब्रॉडकास्ट (तकनीकी शब्द - FeMBMS) की फिजिकल लेयर परफॉर्मेंस की तुलना करने पर फोकस किया जाएगा। वर्कशॉप में शामिल होने वाले प्रतिभागी यूजर्स एक्सपीरियंस और टेक्निकल परफॉर्मेंस की एक आकर्षक विजुअल प्रेजेंटेशन की उम्मीद कर सकते हैं।

ETRI Workshops

ETRI Workshops: इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (ETRI) डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) और ATSC 3.0 और 5G ब्रॉडकास्ट जैसे विषयों पर वर्कशॉप कर रहा है। ईटीआरआई की यह वर्कशॉप 5 जून, 2024 को जामिया मिलिया इस्लामिया और 6 और 7 जून, 2024 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हो रही हैं। वर्कशॉप इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) और AJK मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (MCRC), जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही हैं।

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोरियाई सरकार द्वारा वित्त पोषित इंस्टीट्यूट है। ईटीआरआई ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स इनोवेशन के क्षेत्र में काम करते हुए इन टेक्नोलॉजीज पर व्यापक लैब और फील्ड टेस्ट किए हैं।

इन विषयों पर होगी वर्कशॉप

तीन दिवसीय इस वर्कशॉप में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) ब्रॉडकास्टिंग के लिए दो मुख्य टेक्नोलॉजी ATSC 3.0 और 5G ब्रॉडकास्ट (तकनीकी शब्द - FeMBMS) की फिजिकल लेयर परफॉर्मेंस की तुलना करने पर फोकस किया जाएगा। वर्कशॉप में ETRI द्वारा विकसित एक्चुअल हार्डवेयर का उपयोग किया जाएगा और प्रदर्शनों का नेतृत्व ETRI एक्सपर्ट के साथ-साथ डॉ. सुंग-इक पार्क, फेलो IEEE द्वारा किया जाएगा। ETRI एक्सपर्ट रिजल्ट को शोकेस करेंगे और समझाएंगे, जिन्हें 2022 और 2023 में कोरिया में ETRI द्वारा किए गए व्यापक सिमुलेशन, लैब टेस्ट और फील्ड टेस्ट के माध्यम से मान्य किया गया है। वर्कशॉप में शामिल होने वाले प्रतिभागी यूजर्स एक्सपीरियंस और टेक्निकल परफॉर्मेंस की एक आकर्षक विजुअल प्रेजेंटेशन की उम्मीद कर सकते हैं।

End Of Feed