IDGS: इंडियन डिजिटल गेमिंग सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट बने क्राफ्टन इंडिया के सीईओ
Indian Digital Gaming Society: सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा, "मैं इनोवेशन, समावेशिता को बढ़ावा देने और भारत में गेमिंग इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
Sean Hyunil Sohn (Image- Twitter)
Indian Digital Gaming Society: इंडियन डिजिटल गेमिंग सोसाइटी (आईडीजीएस) ने बीजीएमआई डेवलपर क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सोहन को अपना नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। ह्यूनिल उन नीतियों की वकालत करने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे जो गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए काम करती हैं और इसके सामाजिक प्रभाव को बढ़ाती हैं।
डिजिटल गेमिंग के भविष्य को देंगे आकार
आईडीजीएस ने शुक्रवार को कहा, "वीपी के रूप में सोहन भारत में डिजिटल गेमिंग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वह गेमिंग इकोसिस्टम के भीतर समावेशिता, विविधता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाली पहलों को चलाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे।"
ये भी पढ़ें: आपकी सेल्फी से वीडियो बना देगा ये मोबाइल ऐप, इस कंपनी ने लॉन्च किया कमाल का AI टूल
भारत में गेमिंग इकोसिस्टम
सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा, "यह भूमिका भारत में गेमिंग इंडस्ट्री के विकास में योगदान करने का एक जबरदस्त अवसर प्रस्तुत करती है। मैं इनोवेशन, समावेशिता को बढ़ावा देने और भारत में गेमिंग इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।" वह उन नीतियों की वकालत करने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे जो गेमिंग इंडस्ट्री की निरंतर वृद्धि का समर्थन करती हैं और इसके सामाजिक प्रभाव को बढ़ाती हैं।
इनोवेशन को मिलेगा मंच
आईडीजीएस के प्रेसिडेंट राजन नवानी ने कहा, "स्ट्रांग बैकग्राउंड और नेतृत्व के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, सोहन गेमिंग इंडस्ट्री में एक अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति हैं। उद्योग जगत का उनका अनुभव, उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमताओं के साथ, निस्संदेह समाज की निरंतर सफलता के पीछे एक प्रेरक पावर होगी।" आईडीजीएस का प्राथमिक लक्ष्य गेमिंग इकोसिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाकर सहयोग, वकालत और इनोवेशन के लिए एक मंच प्रदान करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Who is dharmesh Shah: कौन हैं धर्मेश शाह, जिन्होंने OpenAI के फाउंडर को बेचा 130 करोड़ रुपये में सबसे पुराना डोमेन
WhatsApp New Feature Updates: WhatsApp पर आई फोटो फर्जी तो नहीं, सेकंडों में पकड़ लेगा व्हाट्सएप का यह फीचर, जानें कैसे करेगा काम
CPU के बिना सीधे मेमोरी को प्रोसेस करेगा सॉफ्टवेयर, इजरायली रिसर्चर्स ने किया कमाल!
Social Media Ban: 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, जानें क्या है पूरा मामला
OnePlus के इस फोन में मिलेगा चोरी से बचाने वाला फीचर! जानें क्या है खास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited