लॉन्च हुआ भारतीय चैटबॉट Krutrim AI, चैटजीपीटी-जेमिनी को देगा टक्कर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Krutrim AI Chatbot Rolls Out in Public Beta: अन्य जेनरेटिव एआई-आधारित चैटबॉट्स की तरह, यह प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, निबंध लिख सकता है, व्यंजनों का सुझाव दे सकता है और यूजर्स के साथ बातचीत कर सकता है।

Krutrim AI

Krutrim AI Chatbot Rolls Out in Public Beta: भारतीय चैटबॉट कृत्रिम एआई बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। ओला के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'कृत्रिम एआई' लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि नए एआई चैटबॉट को सार्वजनिक बीटा के रूप में रोल आउट किया जा रहा है और अब यह व्यापक यूजर बेस के लिए उपलब्ध है।
कृत्रिम एआई की खासियत
भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट को लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा, "यह हमारी शुरुआत है और हमारा फस्ट जेनरेशन का प्रोडक्ट है। अभी बहुत कुछ आना बाकी है और जैसे-जैसे हम इसके आधार पर निर्माण करेंगे इसमें भी काफी सुधार होगा। हमें अपना फीडबैक दें।" बता दें कि कृत्रिम एआई एक सार्वजनिक बीटा के हिस्से के रूप में यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो यूजर्स को नवीनतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित चैटबॉट को आजमाने की अनुमति देता है। अन्य जेनरेटिव एआई-आधारित चैटबॉट्स की तरह, यह प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, निबंध लिख सकता है, व्यंजनों का सुझाव दे सकता है और यूजर्स के साथ बातचीत कर सकता है।
10 से ज्यादा भाषा में जारी हुआ चैटबॉट
End Of Feed