गर्मियों में ओवरहीट हो रहा है लैपटॉप? नुकसान होने से पहले अपनाएं ये 5 तरीके

Laptops overheats in summer Tips in Hindi: मई और जून की चिलचिलाती धूप में स्मार्टफोन और लैपटॉप तेजी से गर्म हो जाते हैं। यदि आपका लैपटॉप भी गर्मियां शुरू होते ही ओवरहीट हो रहा है तो आपको ये 5 तरीके अपना लेना चाहिए, जो आपको भारी नुकसान से बचा सकते हैं।

Laptops overheats in summer

Laptops overheats in summer

Laptops overheats in summer Fix: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। भारत में गर्मियों में तापमान 45 से 48 डिग्री तक भी चला जाता है। ऐसे में गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज का ओवरहीट होना एक आम समस्या है। मई और जून की चिलचिलाती धूप में स्मार्टफोन और लैपटॉप तेजी से गर्म हो जाते हैं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि ये बस फटने ही वाले हैं! कुछ मामलों में ज्यादा गर्मी से डिवाइस डैमेज भी हो जाते हैं।

अगर आपका लैपटॉप भी गर्मी आते ही गर्म होने लगा है, तो इसकी परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है। ज्यादा गर्मी से बैटरी जल्दी खराब होने का डर होता है और लैपटॉप की लाइफ भी कम हो सकती है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप अपने लैपटॉप को ठंडा रख सकते हैं।

लैपटॉप को ठंडा रखने के आसान तरीके

एसी या कूलर का इस्तेमाल करें-अगर घर में एसी या कूलर है, तो लैपटॉप इस्तेमाल करते समय इसे ऑन रखें। इससे डिवाइस जल्दी गर्म नहीं होगा। इसके अलावा लैपटॉप के ज्यादा गर्म होने पर आप इसे सीधे कूलर या एसी के सामने भी थोड़ी देर के लिए रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Google time travel feature: गूगल करा रहा टाइम ट्रैवल, दिखेगी अनोखी दुनिया, जान लें तरीका

कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें

अगर एसी नहीं है तो आप एक एयर कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1000 रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन यह आपके लैपटॉप की केयर के लिए काफी जरूरी चीज है। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाता है और लैपटॉप को ठंडा रखने में मदद करता है।

लैपटॉप की सफाई कराएं

लैपटॉप के अंदर जमने वाली धूल और मिट्टी भी गर्मी का बड़ा कारण हो सकती है। इसलिए गर्मियां शुरू होने से पहले लैपटॉप को सर्विस सेंटर पर ले जाकर अच्छे से क्लीन करवा लें।

सही जगह पर रखें

बहुत से लोग लैपटॉप को बेड या गोद में रखकर इस्तेमाल करते हैं, जिससे वेंटिलेशन ब्लॉक हो जाता है और लैपटॉप जल्दी गर्म होने लगता है। यह गलत तरीका है। लैपटॉप को कभी भी बेड या गोद में रखकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे हमेशा टेबल या किसी हार्ड सरफेस पर रखें।

अनावश्यक ऐप्स बंद करें

बैकग्राउंड में चलने वाले अनावश्यक ऐप्स और टास्क को बंद कर दें। इससे प्रोसेसर पर कम लोड पड़ेगा और लैपटॉप कम गर्म होगा।

स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें

घर के अंदर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप लैपटॉप की ब्राइटनेट को कम पर रख सकते हैं। ज्यादा ब्राइटनेस से भी गर्मी बढ़ती है, इसलिए जब जरूरत न हो तो स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर दें।

ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें

अगर आप लोकल या गलत चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसा करना तुरंत बंद करें यह न सिर्फ लैपटॉप को ओवरहीट करता है बल्कि बैटरी को भी खराब करता है। यह बैटरी को जल्दी गर्म कर सकता है और उसकी लाइफ भी कम कर सकता है। हमेशा अपने लैपटॉप के ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited