ChatGPT की मदद से हुआ था साइबरट्रक में धमाका, ओपनएआई ने कहा-जांच करेंगे

Las Vegas Tesla cybertruck Explosion: करीब एक हफ्ता पहले लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में आग लगने और विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए थे। अब इस हमले के लिए चैटजीपीटी से मदद लेने का दावा किया जा रहा है।

Las Vegas Tesla cybertruck Explosion (image-X)

Las Vegas Tesla cybertruck Explosion: लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट करने के लिए चैटजीपीटी (ChatGPT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली गई थी। यह दावा लास वेगास पुलिस ने यह दावा किया है। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने जनरेटिव एआई के उपयोग को "गेम-चेंजर" बताया और कहा कि विभाग अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जानकारी शेयर कर रहा है।

ChatGPT की मदद से धमाका

लास वेगास में टेस्ला साइबरट्रक में हुए इस धमाके में 37 साल के मैथ्यू लिवेल्सबर्गर की मौत हो गई थी और सात अन्य लोग घायल हुए थे। लास वेगास पुलिस ने बताया कि लास वेगास में ट्रम्प होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट करने वाले उच्च पदस्थ सैनिक ने हमले की योजना बनाने में मदद के लिए चैटजीपीटी सहित जनरेटिव एआई का इस्तेमाल किया था।

End Of Feed