30 हजार से कम में लॉन्च होगा ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा iPhone 16 वाला ये खास फीचर

Lava Agni 3: लावा अग्नी 2 स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलने वाले हैं। जिसमें आगे की तरफ 120Hz वाला 6.78 इंच का फ्रंट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

Lava Agni 3 (image-Lava)

Lava Agni 3: लावा ने अपने नए 5G फोन Lava Agni 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इस फोन को कस्टमाइज़ेबल एक्शन की के साथ पेश किया जाएगा। जो आईफोन 16 के कैमरा बटन की तरह काम कर सकता है। इसके अलावा फोन में डॉल्बी एटमॉस और मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

हालांकि, कंपनी ने अूब तक फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इस फोन को 30 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। बता दें कि Lava Agni 2 को कंपनी ने 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था।

Lava Agni 3 के स्पेसिफिकेशन

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें दो डिस्प्ले मिलने वाले हैं। फोन में आगे की तरफ 120Hz वाला 6.78 इंच का फ्रंट डिस्प्ले और कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ 1.74 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
End Of Feed