कर लें खुद को अपग्रेड! भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, कीमत 10 हजार से भी कम
Lava के सस्ते 5G स्मार्टफोन यानी Lava Blaze 5G की बिक्री शुरू हो गई है। इसे अभी 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze 5G
Lava ने 7 नवंबर को अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप को विस्तार देते हुए Lava Blaze 5G को लॉन्च किया था। ये देश का फिलहाल सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। अब इसकी बिक्री आज ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से शुरू कर दी गई है। इस फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
कीमत
Lava Blaze 5G की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 12 बजे से शुरू कर दी गई है। इसकी कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, आज यानी 15 नवंबर को इसे स्पेशल ऑफर के तहत महज 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ग्राहक ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन वाले कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.51-इंच HD+ IPS (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Widevine L1 सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 7nm MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में इसके रैम को बढ़ाकर 7GB तक किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इसमें कई मोड्स भी दिए गए हैं। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Bluetooth V5.1, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, GPRS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited